Maratha Reservation Protest: अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मराठा आरक्षण की मांग का चेहरा बन चुके मनोज जरंगे पाटिल आज से अगले 9 दिनों के लिए महाराष्ट्र दौरे पर हैं. इस दौरान जरांगे पाटिल समुदाय के लोगों के बीच जाकर लोगों को आरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे. जरांगे का दौरा आंतरवाली से शुरू होगा. दौरे का पहला पड़ाव महाराष्ट्र का धाराशिव जिला होगा.


मनोज जरांगे का महाराष्ट्र दौरा
23 नवंबर तक मनोज जारंग ने पूरे महाराष्ट्र दौरे की योजना बनाई गई है. उनके दौरे की पहली बैठक आज सोलापुर के वांगी में होगी. दौरे की शुरुआत करते हुए मराठा कार्यकर्ता मनोज जारांगे ने एबीपी माझा से बातचीत की. मनोज जारांगे ने दृढ़ संकल्प व्यक्त किया है कि लोकतंत्र के रास्ते शांतिपूर्ण ढंग से विरोध चल रहा है, 24 दिसंबर तक मराठा आरक्षण प्राप्त कर लिया जाएगा. 


यहां करेंगे बैठक
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे ने सरकार को 24 दिसंबर तक का समय दिया है. इसी पृष्ठभूमि में मनोज जारांगे आज से एक बार फिर महाराष्ट्र दौरे पर जा रहे हैं. जरांगे महाराष्ट्र दौरे के लिए अंतरवली सारती से रवाना हो गए हैं. वह धाराशिव में परांडा और वाशी तालुकों में बैठकें करेंगे, जबकि वह दोपहर 2 बजे भूम तालुक में बैठक करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि पहले ही दिन सोलापुर के करमाला तालुका के वांगी नंबर 1 में जरांगे की एक भव्य बैठक होगी. बैठक 125 एकड़ के फार्म में होगी. इस बैठक के लिए पूरे मराठा समाज की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. 


कैसा होगा जरांगे का दौरा?
मनोज जरांगे आज से एक बार फिर महाराष्ट्र के दौरे पर निकले हैं. आज उनकी धाराशिव और सोलापुर जिलों में बैठकें हैं. अंतराल सुबह 9 बजे सारती से यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे. पहली बैठक सुबह 11 बजे धाराशिव जिले के वाशी में होगी, साढ़े चार बजे परांडा और आठ बजे करमाला में बैठक होगी. इस बीच, मनोज जारांगे आज धाराशिव जिले के वाशी और परांडा और सोलापुर जिले के करमाला में बैठकें करेंगे.


ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: 'अन्याय जारी रहा तो...', मराठा आरक्षण की मांग के बीच मनोज जरांगे का बड़ा आरोप, दी ये चेतावनी