Maharashtra: मनोज जरांगे ने देवेंद्र फडणवीस और छगन भुजबल को दी चुनौती, कहा- '29 अगस्त के बाद हम बताएंगे...'
Maharashtra News: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन शांत होने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच एक्टिविस्ट मनोज जरांगे ने सरकार को एकबार फिर डेडलाइन देकर चुनौती दी है.
Maharashtra Latest News: एक्टिविस्ट मनोज जरांगे पाटील (Manoj Jarange Patil) ने कहा कि छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर हमला करते हुए कहा कि वे सत्ता से बाहर हो जाएंगे. मनोज जरांगे पाटील ने कहा कि हम तय करेंगे कि गिराना है या खड़ा करना है. मनोज जरांगे पाटील ने यह भी कहा कि हम मराठों की ताकत दिखाएंगे, थोड़ा धैर्य रखिए.
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक मनोज जरांगे ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने तय कर लिया है कि वे मराठों को आरक्षण नहीं देना चाहते. इसलिए मराठों ने भी तय कर लिया है कि अब उन्हें कुर्सी पर नहीं रहना है. मनोज जरांगे पाटील ने कहा कि हमने सरकार को 29 तारीख तक का समय दिया है. मराठा समुदाय में उनके प्रति काफी नाराजगी है. वे बाहर आने वाले हैं.
हम उनकी कुर्सी हटा देंगे- मनोज जरांगे पाटील
मनोज जरांगे ने कहा कि आरक्षण नहीं देंगे तो हमें राजनीतिक भाषा का प्रयोग करना पड़ेगा. मंत्री शंभुराज देसाई के पहुंचने पर आखिरी चर्चा हुई. मनोज जरांगे पाटील ने आगे कहा कि उसके बाद सरकार से कोई चर्चा नहीं हुई. जारांगे पाटिल ने कहा कि हम अपनी जिंदगी आरक्षण में बिता देंगे, उनकी जिंदगी कुर्सी में, हम उनकी कुर्सी हटा देंगे. जारांगे पाटिल ने यह भी कहा कि जो होगा वह होगा.
29 अगस्त के बाद यह फैसला लेंगे जरांगे
इस बीच, जरांगे ने कहा कि हमें 29 अगस्त को किसे अपदस्थ करना चाहिए या किसे चुनना चाहिए? हम इस पर फैसला लेंगे. मनोज जरांगे पाटील ने कहा कि वह पूरे समुदाय से चर्चा के बाद यह फैसला लेंगे. इस बीच, जारांगे पाटिल ने यह भी कहा कि मराठा समुदाय के उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज रखने चाहिए.
बता दें कि मराठा आरक्षण को लेकर मनोज जरांगे काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं और उन्होंने इसकी मांग को लेकर अनशन भी किया है. लेकिन आश्वसान के बाद भी आरक्षण पर कुछ ना होने से उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- 'आपको उर्दू से दिक्कत क्या है', महाराष्ट्र में साइनबोर्ड हटाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार