'मैं कट्टर हिंदू, वीडियो...', मजार पर चादर चढ़ाने के वायरल पोस्ट पर मनोज जरांगे क्या कुछ बोले?
Maharashtra News: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे ने कहा कि मुझे अपने हिंदुत्व पर गर्व है और हमेशा रहेगा. मेरा नजरिया साफ है. हर किसी को अपने धर्म पर गर्व होना चाहिए.
Lok Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद बीड में माहौल गरमा गया है. बीड जिले में चुनाव प्रचार में ओबीसी बनाम मराठा सांप्रदायिक संघर्ष भी देखने को मिला. इस जातीय माहौल का असर वोटिंग पर भी पड़ा. बीड में बजरंग सोनावन चुनाव जीते और बीजेपी की पंकजा मुंडे 6 हजार वोटों से हार गई हैं. इसके बाद देखा गया कि दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई. वहीं दूसरी तरफ मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे का एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है. अब इस वीडियो पर जारंग ने खुद सफाई दी है.
एबीपी माझा के मुताबिक दरगाह पर चादर चढ़ाने के वीडियो पर मराठा आरक्षण कार्यकर्ता नोज जारांगे ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने खुद इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि वह एक कट्टर हिंदू और कट्टर मराठा हैं.
जारांगे ने दरगाह पर चादरपोशी की बात कही
दरगाह पर चादर चढ़ाने के वीडियो पर मनोज जारांगे ने कहा, ''मराठा समाज, हिंदू समाज पीरों का बहुत सम्मान करता है, चादर भी चढ़ाता है. इसी तरह मैंने यह चादर नेकनूर की दरगाह पर भी चढ़ाई थी. मुझे अपने हिंदुत्व पर गर्व है, हमेशा रहेगा. मैं कट्टर हिंदू हूं, मेरा नजरिया साफ है. हर किसी को अपने धर्म पर गर्व होना चाहिए, मुसलमानों को अपने धर्म पर गर्व होना चाहिए. मुझे अपने धर्म पर गर्व है, मैं कट्टर हिंदू हूं, कट्टर मराठा हूं. मैं धर्म परिवर्तन नहीं, सत्ता परिवर्तन करने आया हूं.''
मराठा समुदाय से शांति की अपील
उन्होंने आगे कहा, ''मेरी मराठा समुदाय से अपील है कि शांति बनाए रखें, लेकिन बाकी लोगों को यह कहने का कोई मतलब नहीं है कि शांति बनाए रखें, उनके नेता उन्हें नहीं बता रहे हैं. लड़ना मेरा काम है, मैं करता हूं. मराठा समुदाय को शांत रहना चाहिए, उन्हें अपना कृषि कार्य करना चाहिए. सरकार की भूमिका मेरे आंदोलन को नजरअंदाज करने की हो सकती है. मैं सरकार की भावना नहीं जानता, मैं अपना कर्तव्य निभा रहा हूं.''
ये भी पढ़ें: