Maharashtra News: 'इन्हें कौन गोली मारेगा?' मनोज जरांगे ने छगन भुजबल पर साधा निशाना, पूछा ये बड़ा सवाल
Chhagan Bhujbal Claim: महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा उसे कोई गोली मार सकता है. इसी बयान पर अब मनोज जरांगे ने भुजबल से ये सवाल पूछा है.
Manoj Jarange on Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है. भुजबल ने कहा, मुझे गोली मारी जा सकती है. छगन भुजबल के इस सनसनीखेज दावे पर अब मनोज जरांगे की प्रतिक्रिया सामने आई है. मराठा एक्टिविस्ट मनोज जरांगे ने सवाल पूछा कि, भुजबल को कौन गोली मारेगा? जरांगे ने भुजबल की विश्वासघाती होने के लिए भी आलोचना की.
जरांगे ने छगन भुजबल पर साधा निशाना
मनोज जरांगे ने कहा, हम गांव-गांव में विरोध प्रदर्शन करते थे. तुम्हें गोली कौन मारेगा? नासिक, वाशिम, जलगांव, हिंगोली में हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. पुलिस ने यह रिपोर्ट क्यों नहीं दी कि जान को खतरा है? बताएंगे कि 24 तारीख को हमारे साथ क्या हुआ. दौरे के दौरान कुछ संदेह हुआ, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं कहा. हमारे दौरे पर कोई पुलिस सुरक्षा नहीं थी, 30-30 किलोमीटर तक पुलिस नहीं थी. हम इस बात पर कायम हैं कि मराठों को तुरंत कुनबी प्रमाणपत्र दिया जाना चाहिए. जो लेना चाहे वो ले, जो न लेना चाहे वो न ले.
17 दिसंबर को लेकर कही ये बात
जरांगे ने कहा, अगर सरकार 24 दिसंबर को आरक्षण नहीं देती है तो शांतिपूर्ण तरीके से बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. आंदोलन की दिशा अभी तय नहीं हुई है, निर्देशानुसार 17 को आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन कैसा होगा यह अभी तय नहीं है, यह समाज की भावना हो सकती है. इस बात पर विस्तृत चर्चा होगी कि वास्तव में विरोध कैसे किया जाए? हम ये बैठक 24 तारीख के बाद करने वाले थे. इसलिए 17 तारीख को बैठक होनी है. हमें धोखा दिया गया, गुनाहों से मुंह नहीं मोड़ा गया. लिखित में नहीं दिया जाता, सरकार उनके आदेश पर काम करती है, बातचीत नहीं करती. पहले के मराठा अब नहीं रहे. अब हम शांति से विरोध करेंगे.'