Manoj Jarange Patil News: मराठा आरक्षण की मांग का मुख्य चेहरा मनोज जरांगे पाटील महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति और महाविकास आघाड़ी की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. उन्होंने खुद के भी चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. जरांगे ने कहा कि राज्य में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, सभी सीटों पर मराठा उम्मीदवार चुनाव जीतकर आएंगे. अन्य आरक्षित सीटों पर अन्य जाति के उम्मीदवार निर्वाचित होंगे. मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं इस पर फैसला 29 अगस्त को होगा.
इससे पहले मनोज जरांगे ने कहा कि मुझे आराम करने के लिए कहा गया है लेकिन मैं उपचार के साथ अपना दौरा समाप्त करूंगा. उन्होंने छगन भुजबल और अनिल भोंडे को हम महत्व नहीं देते हैं.
उधर, रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार को अलग-अलग जगहों पर मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आंदोलनकारियों ने सोलापुर जिले में उनके वाहन को रोककर नारेबाजी की जबकि बर्शी कस्बे में रैली को संबोधित करते समय काले झंडे दिखाए. 'मराठा आरक्षण' के नारे लगाते हुए लोगों के एक समूह ने कुर्दुवाड़ी गांव के पास पवार की कार रोककर उनसे आरक्षण के मुद्दे पर रुख स्पष्ट करने को कहा.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पवार को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने आरक्षण का समर्थन किया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह इस मुद्दे पर अपनी बात नहीं कह रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी ने पवार से पूछा, 'आप लंबे समय से मराठा समुदाय के लिए आरक्षण का समर्थन करने की बात कर रहे हैं। आप इस मुद्दे पर अपना रुख सार्वजनिक रूप से क्यों नहीं बताते?'
इसके कुछ घंटे बाद कुछ युवक बार्शी कस्बे में पवार के रैली स्थल पर पहुंचे और आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे के समर्थन में नारे लगाए. पवार जब भाषण दे रहे थे, तब युवकों ने काले झंडे भी दिखाए.
ये भी पढ़ें