Maratha Reservation: मनोज जरांगे ने दी 10 फरवरी से आमरण अनशन की चेतावनी, बोले- 'सरकार तत्काल लागू करे...'
Manoj Jarange Patil: मनोज जरांगे ने महाराष्ट्र सरकार को 10 फरवरी से आमरण अनशन की चेतावनी दी है. उन्होंने मांग की है कि सरकार तत्काल अधिसूचना लागू करे.
![Maratha Reservation: मनोज जरांगे ने दी 10 फरवरी से आमरण अनशन की चेतावनी, बोले- 'सरकार तत्काल लागू करे...' Manoj Jarange warned Hunger Strike till death from February 10 Eknath Shinde Maratha Reservation notification implemented Maratha Reservation: मनोज जरांगे ने दी 10 फरवरी से आमरण अनशन की चेतावनी, बोले- 'सरकार तत्काल लागू करे...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/9393f4a9405bb035d2273e7c327dfe091706698561388359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maratha Reservation Protest: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने मराठाओं को कुनबी जाति के प्रमाणपत्र जारी करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार की मसौदा अधिसूचना को बुधवार से लागू करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो वह 10 फरवरी से आमरण अनशन करेंगे. पत्रकारों से बातचीत में जरांगे ने कहा कि मराठाओं को सरकारी नौकरियों तथा शिक्षा में आरक्षण के लाभ हासिल करने के लिए कुनबी जाति के प्रमाणपत्र दिए जाने के वास्ते अधिसूचना को कानून में बदलने के लिए राज्य विधानमंडल का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए.
कुछ दिन पहले जारी की थी मसौदा अधिसूचना
महज चार दिन पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने जरांगे के साथ बातचीत के बाद एक मसौदा अधिसूचना जारी की थी जिसमें कहा गया है कि जिस मराठा व्यक्ति के पास यह दर्शाने के लिए रिकॉर्ड हैं कि वह कुनबी समुदाय से जुड़ा है, उसके सगे-संबंधियों को भी कुनबी के तौर पर मान्यता दी जाएगी. कुनबी समुदाय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में आता है और जरांगे सभी मराठाओं को कुनबी प्रमाणपत्र दिये जाने की मांग कर रहे हैं.
मनोज जरांगे की ये है मांग
उन्होंने कहा, ‘‘अधिसूचना तत्काल लागू की जाए. अधिसूचना के आधार पर एक कानून लाने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए. अगर कल (31 जनवरी) से क्रियान्वयन शुरू नहीं होता है तो मैं 10 फरवरी से आमरण अनशन करूंगा.’’मनोज जरांगे ने कहा, वह मध्य महाराष्ट्र के जालना जिले के अंतरवाली सरती गांव से आमरण अनशन शुरू करेंगे, जहां से उन्होंने पिछले साल अगस्त में मराठा आरक्षण के लिए अपना आंदोलन शुरू किया था. मनोज जरांगे ने ये भी मांग की है कि मराठा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज किए गए पुलिस मामले 10 फरवरी तक वापस लिए जाने चाहिए.''
ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: मराठा आरक्षण पर मनोज जरांगे का बड़ा बयान, 'जब हमें प्रमाण पत्र मिल जाएगा तब...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)