Maratha Protest: महाराष्ट्र में मराठा संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीड सरपंच हत्या मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जालना में सोमवार (20 जनवरी) को हुए इस प्रदर्शन में उप मुख्यमंत्री अजित पवार को काले झंडे दिखाए गए. एनसीपी की जिला इकाई के किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए अजित पवार के सामने मराठा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराए हैं. 


मराठा महासंघ के जिला अध्यक्ष अरविंद देशमुख इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं. विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड और पुलिस कस्टडी में दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या के खिलाफ नारे लगाए. 


बीड के पाल मंत्री हैं अजित पवार
जानकारी के लिए बता दें कि अजित पवार बीड जिले के पालक मंत्री चुने गए हैं. समचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अरविंद देशमुख ने कहा कि गार्जियन मंत्री होने के नाते यह अजित पवार की जिम्मेदारी है कि परभणी के सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार और बीड के संतोष देशमुख के परिवारों को न्याय दिलाएं. 


क्या है सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड?
बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच की 9 दिसंबर को किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई थी. सरपंच संतोष देशमुख इलाके में पवनचक्की प्रोजेक्ट संचालित करने वाली एक एनर्जी कंपनी को लेकर जबरन वसूली रोकने की कोशिश कर रहे थे. आरोप है कि इसी वजह से उनकी हत्या हुई. 


क्या है सोमनाथ सूर्यवंशी हत्याकांड?
वहीं, 35 वर्षीय सोमनाथ सूर्यवंशी की परभणी में 15 दिसंबर को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. परभणी हिंसा मामले में पकड़े जाने के बाद सरकारी अस्पताल में सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत हुई थी. सोमनाथ सूर्यवंशी पर आरोप था कि उसने संविधान की प्रति का अपमान किया था. राज्य सरकार ने इन दोनों घटनाओं की जांच के लिए पैनल गठित किए हैं.


यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान केस में अवैध बांग्लादेशी की गिरफ्तारी पर बोले संजय राउत, 'सबसे पहले शेख हसीना को...'