Jalna Maratha Protest Live: जालना में मराठा आरक्षण आंदोलन (Maratha Reservation Protest) के दौरान हुए लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.  इस बीच, सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने इस मुद्दे पर मुंबई (Mumbai) में बैठक की है. बैठक के बाद सीएम शिंदे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ''मैं आंदोलन करने वाले लोगों से यह कहना चाहता हूं कि जो लोग आपसे मिलने पहुंच रहे हैं वो केवल अपनी राजनीति के लिए वहां पहुंच रहे हैं.'' बता दें कि मनसे चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने आंदोलनकारियों से मुलाकात की है.


सीएम शिंदे ने कहा, ''मराठा आरक्षण को लेकर इससे पहले कुल छोटे- बड़े 58 आंदोलन किया गया. सभी आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया. मराठा समाज शांतिप्रिय समाज है. कुछ लोग आंदोलन की आड़ में राज्य का माहौल बिगाड़ने का काम किया है. मराठा आरक्षण को लेकर अगर हम लोग कटिबद्ध नहीं होते तो देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते हुए मराठा समाज को आरक्षण जो मिला वो नही मिला होता.''


मराठा समाज के लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए- सीएम शिंदे
सीएम शिंदे ने विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, ''आज आप राजनीति कर रहे हैं लेकिन जब आप सत्ता में थे उस वक़्त आपको किसने रोका था? बॉम्बे हाइकोर्ट ने हमारी बातों को माना था. मराठा समाज को आरक्षण दिया गया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा. मैं आपको यही कह रहा हूं कि मराठा समाज के लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए. कानूनी फ्रेमवर्क में सभी चीजें बैठनी चाहिए. इसे लेकर हम काम कर रहे हैं. टास्क फोर्स का गठन किया है. मराठा समाज के लोगों को ये कहना चाहता हूं कि सरकार आपके हितों के बारे में ईमानदारी से सोच रही है. थोड़ा सा संयम रखें.''


लोगों के बीच फैलाई जा रही गलत जानकारी- सीएम शिंदे
सीएम शिंदे ने आंदोलकारियों से अपील करते हुए कहा, ''आंदोलन करने वाले लोगों से ये कहना चाहता हूं कि जो लोग आपसे मिलने पहुंच रहे हैं वो केवल अपने राजनीति करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे लोगों से बचें. पुलिस महासंचालक पूरे मामले की जांच कर रहे है. जांच में जो कुछ भी निकल कर आएगा उस हिसाब से करवाई की जाएगी. मनोज जरांगे पाटिल (मराठा नेता) से ये कहना चाहता हूं कि सरकार आपके साथ है. मनोज जरांगे पाटिल के नेतृत्व में आंदोलन किया जा रहा है. आंदोलन करने वाले लोगों पर हम लोग लाठीचार्ज करने का आदेश कैसे दे सकते हैं. लोगो के बीच ग़लत जानकारी फैलाई जा रही है.''


ये भी पढ़ें- Maharashtra: मुंबई के पवई में ट्रेनी एयर होस्टेस की हत्या का खुलासा, सोसाइटी में सफाई करने वाले ने उतारा था मौत के घाट, गिरफ्तार