Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र में चल रहे मराठा आरक्षण आंदोलन (Maratha Reservation Movement) के दौरान पिछले 48 घंटों में एमएसआरटीसी (MSRTC) की कम से कम 13 बसें क्षतिग्रस्त हुई हैं. आज सोमवार (30 अक्टूबर) की बात करें तो MSRTC की चार बसों को नुकसान पहुंचाया गया है, जिसके कारण राज्य परिवहन निगम ने बसों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है.


राज्य परिवहन निगम ने बसों का परिचालन बंद किया


परिवहन निगम के अधिकारी के अनुसार 250 डिपो में से 30 को बंद करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि रविवार को नौ बसें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिन 30 डिपो पर परिचालन बंद कर दिया गया है, वे महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के छत्रपति संभाजीनगर डिवीजन में हैं. उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर डिवीजन में बीड, धाराशिव (पूर्व में उस्मानाबाद) और छत्रपति संभाजीनगर जोन में 17 डिपो को छोड़कर सभी एमएसआरटीसी डिपो बंद कर दिए गए हैं. एमएसआरटीसी के पास 15,000 बसों का बेड़ा है और यह पूरे राज्य के सड़कों पर प्रतिदिन लगभग 60 लाख लोगों को यात्रा कराते हैं. 


मराठा समुदाय के लिए नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसमें मराठा कोटा कार्यकर्ता मनोज जारांगे द्वारा 25 अक्टूबर से किया जा रहा आमरण अनशन और स्थानीय आंदोलन शामिल हैं, जो नेताओं को तब तक गांवों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने पर केंद्रित है. बता दें, इन दिनों मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र का माहौल काफी गर्म है. मराठा आरक्षण की आग अब सड़कों तक पहुंच गई है. प्रदेश की विपक्षी पार्टियां शिंदे सरकार पर हमला बोल रही हैं.


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया आश्वासन


गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया कि वह मराठा समुदाय को स्थायी आरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इन दिनों मराठाओं की धरती महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा भड़का हुआ है. दरअसल, मराठा समुदाय के लोगों की मांग है कि उन्हें नौकरियों और शिक्षा में वैसे आरक्षण मिले, जैसे पिछड़ी जातियों को मिला हुआ है. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर ताजा आंदोलन मराठा मोर्चा के संयोजक मनोज जारांगे पाटिल की अगुआई में चल रहा है.


ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: मराठा आरक्षण पर सीएम शिंदे की लोगों से अपील, अंतिम फैसला आने तक न उठाएं अतिवादी कदम