Maharashtra News: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे की तरफ से बड़ी घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि वे कि वे समुदाय को आरक्षण देने की अपनी मांग को लेकर 20 जनवरी से मुंबई के आजाद मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे. महाराष्ट्र में मराठावाड़ा क्षेत्र के बीड जिले में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए मनोज जरांगे ने दावा किया कि मराठा समुदाय के ‘‘करोड़ों’’ लोग 20 जनवरी को मुंबई आएंगे. 


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जारी किया वीडियो संदेश
इसी बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक वीडियो संदेश में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मराठा आरक्षण मुद्दे के संबंध में राज्य सरकार की एक उपचारात्मक याचिका को मंजूर कर लिया है और उस पर सुनवाई के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की है. सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि इससे समुदाय के लिए ‘‘आशा की एक खिड़की’’ खुल गई है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मराठा समुदाय को आरक्षण देने को लेकर प्रतिबद्ध है तथा उन्होंने लोगों से संयम बरतने का अनुरोध किया.


24 दिसंबर तक का दिया था समय
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे की तरफ से मराठा समुदाय को आरक्षण देने की उनकी मांग पूरा करने के लिए राज्य सरकार को 24 दिसंबर तक का वक्त दिया था. वहीं अब मुंबई के आजाद मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी देते हुए मनोज जरांगे ने मराठा समाज के युवकों से अपील की है कि वो 20 20 जनवरी को मुंबई के लिए रवाना होंगे. लेकिन सारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा. मनोज जरांगे ने कहा कि आरक्षण नहीं मिलने की वजह से मराठा समाज के युवाओं को नौकरी और शिक्षा में बड़ा नुकसान हो रहा है. युवा आत्महत्या कर रहे है लेकिन फिर भी सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही. उन्होंने कहा कि अब जब तक मराठा समाज को आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक उनकी वे पीछे नहीं हटने वाले है.


यह भी पढ़ें:INDI Alliance: 'कांग्रेस को एक बार फिर करना होगा त्याग...' इंडी गठबंधन को लेकर सामना में शिवसेना UBT का बड़ा दावा