Maratha Reservation: हिंसक हुआ मराठा आंदोलन! बीड-उस्मानाबाद में धारा 144 लागू, आज आंदोलनकारी करेंगे मुंबई में मुंडन
Maratha Reservation Protest: मराठा आंदोलन को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बैठक की.
![Maratha Reservation: हिंसक हुआ मराठा आंदोलन! बीड-उस्मानाबाद में धारा 144 लागू, आज आंदोलनकारी करेंगे मुंबई में मुंडन Maratha Reservation Deputy CM Devendra Fadnavis held meeting with CM Eknath Shinde Section 144 imposed in Beed Maratha Reservation: हिंसक हुआ मराठा आंदोलन! बीड-उस्मानाबाद में धारा 144 लागू, आज आंदोलनकारी करेंगे मुंबई में मुंडन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/31/58e9aaf328a77b13c341e56c8243bf001698717750452489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maratha Aarakshan Protest: महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन अब हिंसा का रूप लेने लगा है. मराठा आंदोलन को लेकर हो रही हिंसा की चपेट में अब सत्तारूढ़ दल के विधायक भी आ गए हैं. सत्तारूढ़ दल के विधायक और एक पार्षद के घर को आंदोलनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात भी की. विपक्ष ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य के मौजूदा हालात की जानकारी दी. इस बीच एकनाथ शिंदे से सोमावार की देर शाम मुलाकात करने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) वर्षा बंगले पर भी पहुंचे.
मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने की मीटिंग
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बैठक की. इस बैठक में महाराष्ट्र के डीजीपी रजनीश सेठ भी मौजूद रहे. राज्य में चल रहे हिंसक आंदोलन के मद्देनजर यह बैठक की गई. इस बैठक में राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने पर चर्चा की गई. साथ ही बीड में हो रही हिंसा को नियंत्रण में रखने के लिए 600 एसआरपीएफ और 600 होम गार्ड अतिरिक्त फोर्स को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया.
बीड और उस्मानाबाद में धारा 144
हिंसक आंदोलन को ध्यान में रखते हुए बीड और उस्मानाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. बीड कलेक्टर दीपा मुधोल मुंडे ने सभी तालुका मुख्यालयों से 5 किमी तक की रेंज में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू कर दिया है. साथ ही यह कर्फ्यू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी लागू रहेगा. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान लोग सड़कों पर न निकलें. बता दें कि मराठा आंदोलन के मद्देनजर बीड में कई स्थानों पर आगजनी की गई है. मराठा आंदोलनकारियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी में आग लगा दी. दमकल की गाड़ी में तब आग लगाई गई, जब वह बीड विधानसभा के विधायक संदीप क्षीरसागर के आवास पर लगी आग को बुझाने के लिए बीड से अंबिका चौक की तरफ जा रही थी.
बीड में कई नेताओं के घर आगजनी
मराठा आरक्षण समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने सोमवार को बीड शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यालय में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों के समूह ने राकांपा विधायक संदीप क्षीरसागर और राज्य के पूर्व मंत्री जय क्षीरसागर के आवासों को भी आग के हवाले कर दिया. सोमवार को महाराष्ट्र के बीड में एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के आवास को भी मराठा आरक्षण समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने आग लगा दी. इस घटना के बाद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि, वह और उनका परिवार सुरक्षित है और आग के कारण संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है.
सीएम ने क्या कहा?
बता दें कि, यह घटनाएं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जारांगे के अनिश्चितकालीन अनशन के बाद शुरू हुई हैं. जो 25 अक्टूबर से जालना जिले के अंतरवाली सरती गांव में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे थे. वहीं इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, मनोज जरांगे पाटिल (मराठा आरक्षण कार्यकर्ता) को इस तथ्य पर ध्यान देना चाहिए कि, यह विरोध क्या मोड़ ले रहा है. यह गलत दिशा में जा रहा है. उन्होंने मराठा आरक्षण के नाम पर हिंसा भड़काने के प्रति भी लोगों को आगाह किया और कहा कि कुछ लोगों की वजह से पूरे आंदोलन पर संदेह जताया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, जो लोग हिंसा में शामिल हैं, उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इससे मराठा समाज को भी नुकसान होता है और उनके परिवारों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
आज होगा मुंडन आंदोलन
इस बीच सोमवार को मराठा आरक्षण मुद्दे पर महाराष्ट्र उप-समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि, सरकार ने इस मामले को देखने के लिए विभिन्न सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के नेतृत्व में एक सलाहकार बोर्ड का गठन किया है. मराठा मोर्चा के समन्वयक के रूप में काम करने वाले मनोज जारांगे पाटिल मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आमरण भूख हड़ताल पर हैं. वहीं मराठा आरक्षण को लेकर हंगामे के बीच मुंबई में आज मुंडन आंदोलन किये जाएंगे. मुंबई के वर्ली में सुबह 9 बजे मराठा समाज के आंदोलनकारियों की तरफ से 'एक मराठा लाख मराठा' का नारा देते हुए सुबह शिवमन्दिर पर मुंडन किया जायेगा, जिसमें महिलाएं भी शामिल होंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)