Maharashtra Assembly Winter Session: मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में चर्चा की मांग की जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि सरकार इस पर सदन में चर्चा करने के लिए भी तैयार है और मंत्री उदय सामंत ने इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उदय सामंत ने कहा है कि मराठा आरक्षण के मुद्दे पर सोमवार या मंगलवार को सदन में चर्चा होगी. वह रत्नागिरी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.
क्या बोले सामंत?
वहीं इस मौके पर बोलते हुए उदय सामंत ने कहा कि, ''मैं मराठा आरक्षण को लेकर जब मनोज जारांगे से मिला तो मुझे आश्वासन दिया गया कि मराठा आरक्षण पर सदन में चर्चा होगी. इसलिए चर्चा सोमवार या मंगलवार को होगी.'' यह चर्चा मराठा समुदाय के लिए आरक्षण के मुद्दे पर होगी. इस चर्चा के मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री कई बातें कहेंगे. हालांकि, हमने पहली मांग पूरी कर दी है जो मनोज जरांगे ने की थी. काम चल रहा है और निज़ाम काल के दौरान मिले रिकॉर्ड के अनुसार कुनबी प्रमाणपत्र दिया जा रहा है.
आदित्य ठाकरे की आलोचना का दिया जवाब
मुंबई नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे समग्र स्वच्छता अभियान के तहत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को मुंबई के जुहू चौपाटी जाकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया. इसी वजह से आदित्य ठाकरे ने उनकी आलोचना की है.
आदित्य ठाकरे की आलोचना का जवाब देते हुए उदय सामंत ने कहा, ''आदित्य ठाकरे क्या सोचते हैं उससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि मुंबई के लोग क्या सोचते हैं. लोगों की प्रतिक्रिया है कि कोई भी मुख्यमंत्री मुंबई को साफ करने के लिए सड़कों पर नहीं उतरा. नाली में उतरकर सफाई कैसे होती है, यह हम नहीं देखते. इसलिए जिन्होंने कभी नाली में उतरकर सफाई नहीं की, कभी सड़कों पर सफाई करने नहीं आए, उन्हें इसका महत्व नहीं पता होगा" उदय सामंत ने कहा, "इसलिए, मुंबईकरों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यक्रम का स्वागत किया है."