Maratha Reservation: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड (Beed) में मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) आंदोलन हिंसक हो गया. बीड जिले में  मराठा आरक्षण आंदोलन के हिंसक हो जाने के बाद यहां एसटी बस सेवा बंद कर दी गई है. ये फैसला विभागीय नियंत्रक की ओर से लिया गया है. दरअसल, शनिवार रात एक बस को आपके हवाले कर दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ दूसरी बस पर पथराव किया गया, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.


उल्लेखनीय है कि बीड में शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने धुले-सोलापुर हाईवे को ब्लॉक कर दिया. इस स्थान पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए. लेकिन इसके चलते हाईवे पर यातायात ठप हो गया है और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मराठा प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को बीड में धुले सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. इसके बाद मराठा प्रदर्शनकारियों ने बीड शहर के करीब बाईपास रोड पर सड़क अवरुद्ध कर आंदोलन शुरू कर दिया.


आरक्षण के लिए राज्य भर में अलग-अलग तरीकों से आंदोलन
बता दें मराठा समुदाय को आरक्षण दिलाने के लिए राज्य भर में अलग-अलग तरीकों से आंदोलन किया जा रहा है. बीड जिले में भी गांव-गांव आंदोलन चल रहा है. इसी बीच अंबाजोगाई तालुक के गिरवली गांव के एक युवक शत्रुघ्न काशिद ने भी अपने गांव की पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग की. पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद उन्होंने आरक्षण की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने जारांगे पाटिल से बात करने की इच्छा भी जताई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस ने शत्रुघ्न को समझाने की कोशिश की. लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे. आखिरकार रात में उसने टंकी से कूदकर अपनी जान दे दी.


Maharashtra News: तो इस वजह से डिप्टी CM अजित पवार ने पब्लिक कार्यक्रमों से बनाई दूरी, प्रफुल पटेल ने किया खुलासा