Maratha Reservation: आगजनी और तोड़फोड़ पर सरकार अलर्ट, OBC नेताओं को मिला सुरक्षा का आश्वासन
Maratha Reservation News: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग के बीच डिप्टी सीएम ने बड़ा बयान दिया है. देवेंद्र फडणवीस ने ये आश्वाशन दिया है कि, महाराष्ट्र के प्रमुख ओबीसी नेताओं को सरकार सुरक्षा देगी.
![Maratha Reservation: आगजनी और तोड़फोड़ पर सरकार अलर्ट, OBC नेताओं को मिला सुरक्षा का आश्वासन Maratha Reservation News Maharashtra government will provide security to OBC leaders Devendra Fadnavis assured Maratha Reservation: आगजनी और तोड़फोड़ पर सरकार अलर्ट, OBC नेताओं को मिला सुरक्षा का आश्वासन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/31/8d518c4460dbccee2a21d663113172751698753392865359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र के प्रमुख ओबीसी नेताओं को राज्य सरकार सुरक्षा मुहैया कराएगी, कैबिनेट बैठक में देवेंद्र फडणवीस ने ये आश्वासन दिया है. राज्य के ओबीसी नेताओं और मंत्रियों समेत गृह विभाग की खुफिया जानकारी की मदद से हमलों को रोकने के प्रयास किए जाएंगे. एहतियातन कैबिनेट महत्वपूर्ण ओबीसी नेताओं को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर सकारात्मक है.
देवेंद्र फडणवीस ने की हिंसा की निंदा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि अधिकारियों ने 50 से 55 लोगों की पहचान की है जो मौजूदा मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसक गतिविधियों में शामिल थे, और कहा कि दोषियों को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. फडणवीस, जिनके पास गृह मंत्रालय भी है ने कोटा प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसा और आगजनी की निंदा की, जिन्होंने सोमवार को बीड और छत्रपति संभाजीनगर जिलों में आंदोलन के दौरान तीन विधायकों के अलावा कुछ स्थानीय राजनीतिक नेताओं के घरों या कार्यालयों को निशाना बनाया और एक नगर परिषद भवन में आग लगा दी.
50 से 55 लोगों की हुई पहचान
यहां पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों ने कोशिश की बीड जिले में परिवार के सदस्यों के साथ एक घर को जलाने के लिए हत्या के प्रयास का आरोप लगाया जाएगा. “राज्य सरकार ने पिछले कुछ दिनों में हिंसक घटनाओं में शामिल 50 से 55 लोगों की पहचान की है. उन्होंने कुछ खास लोगों और एक खास समुदाय के सदस्यों के घरों पर हमला किया. कुछ विधायकों के घरों में आग लगा दी गई और होटलों के साथ-साथ कुछ संस्थानों को भी निशाना बनाया गया. फडणवीस ने कहा, यह बिल्कुल गलत है. सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और उपद्रवियों को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, गृह मंत्री ने चेतावनी दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)