Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र में एक बार फिर ओबीसी और मराठा आरक्षण तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. मनोज जरांगे पाटिल को लेकर छगन भुजबल द्वारा विवादित बयान दिए जाने के बाद महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बार्शी तालुका के मालवंडी गांव में मंत्री छगन भुजबल का विरोध किया गया. छगन भुजबल के पोस्ट पर चप्पल मारे गए. कल यानी बीते शुक्रवार के दिन  महाराष्ट्र के जालना के अम्बड़ तालुका में ओबीसी समाज के लोगों ने सभा की. इस सभा में सत्ताधारी और विपक्ष दोनों के प्रमुख ओबीसी नेता एक साथ मंच पर दिखाई दिए.


क्या है मामला?
इस दौरान भुजबल ने सभा को संबोधित करते हुए जरांगे पाटिल पर तंज कसते हए कहा कि, मराठा आरक्षण का नया भगवान पैदा हुआ है. भुजबल ने कहा जरांगे पाटिल कहता है कि मैं दो साल से बेसन की रोटी खा रहा था, उससे मैं कहना चाहूंगा कि मैंने भी दो साल जेल की रोटी खाई है, अब अपने मेहनत की रोटी खाता हूं, तुम्हारी तरह मैं अपने ससुराल की रोटी नहीं तोड़ता. बीते दिनों मनोज जरांगे पाटिल ने छगन भुजबल के जेल में रहने को लेकर तंज कसा था. बता दें कि इसी तालुका के एक गांव में मनोज जरांगे पाटिल भूख हड़ताल पर बैठें हैं.


महाराष्ट्र में आरक्षण के मूदे पर अब मंत्री छगन भुजबल और कार्यकर्ता मनोज जरांगे आमने-सामने आ गए हैं. दोनों के बीच बयानबाजी देखी जा रही है. कल जालना में भुजबल सहित कई ओबीसी नेताओं की महासभा ने भी महाराष्ट्र में राजनीति का पारा बढ़ा दिया है. भुजबल के बयान के बाद कई जगहों पर उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया जा रहा है. जालना में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अभी भी प्रदर्शन जारी है. 


ये भी पढ़ें: Maratha Quota: मंत्री छगन भुजबल की बढ़ेगी मुश्किलें? भड़काऊ भाषण देने का आरोप, जालना में फटा मनोज जरांगे का बैनर