Maratha Reservation Protest Highlights: नेताओं के आवास और दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ी, मराठवाड़ा के पांच जिलों में MSRTC की बस सेवाएं निलंबित
Maratha Reservation Protest News Highlights: मराठा आरक्षण की मांग ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया है. आंदोलनकारियों ने एनसीपी के विधायकों के दफ्तर और घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की.
LIVE
Background
Maratha Reservation Protest News: महाराष्ट्र के नासिक और हिंगोली से शिवसेना के सांसदों ने मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग के समर्थन में अपना इस्तीफा दे दिया. दोनों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का करीबी माना जाता हैं. हिंगोली के सांसद हेमंत पाटिल ने सोमवार को नयी दिल्ली में लोकसभा सचिवालय को अपना इस्तीफा सौंपा, जबकि नासिक के सांसद हेमंत गोडसे ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री शिंदे को भेजा है.
पाटिल ने दिल्ली में एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘‘चूंकि लोकसभा अध्यक्ष अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे, इसलिए कार्यालय सचिव को त्यागपत्र सौंप दिया गया. मुझे पावती मिल गई है.’’ पाटिल ने पद छोड़ने का फैसला तब किया जब यवतमाल में आंदोलनकारियों ने उन्हें रोक लिया और उनसे आरक्षण के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा. पाटिल ने मौके पर ही अपना त्यागपत्र का मसौदा तैयार किया और आंदोलनकारियों को सौंप दिया.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने आंदोलनकारियों को त्यागपत्र सौंपने को राजनीतिक हथकंडा करार दिया था. इस बारे में पूछे जाने पर पाटिल ने कहा, ‘‘ मैं नेहरू-गांधी परिवार में पैदा नहीं हुआ हूं. उनकी दो-तीन पीढ़ियां सत्ता में हैं. उन्होंने (कोटा देने के लिए) पहल की होती.’’ पाटिल ने कहा, ‘‘मराठा समुदाय के कई नेता मुख्यमंत्री बने लेकिन समुदाय को कुछ नहीं मिला.’’नासिक में, शिवसेना सांसद गोडसे ने अपना त्यागपत्र तब लिखा जब मराठा प्रदर्शनकारियों ने उनसे इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा. उन्होंने मुख्यमंत्री शिंदे को अपना इस्तीफा भेजा और उनसे मराठा समुदाय को जल्द से जल्द आरक्षण देने की अपील की.
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की. मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर जारी आंदोलन को सोमवार को हिंसा और आगजनी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया.
CM Eknath Shinde Meeting: सीएम शिंदे ने शिवसेना विधायकों के साथ की बैठक
राज्य में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन तेज होने के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के सभी सांसदों और विधायकों की एक अहम बैठक वर्षा बंगले पर की. बैठक के बाद मंत्री उदय सामंत ने कहा कि सभी शिवसेना सांसदों और विधायकों ने मराठा समाज को आरक्षण देने के लिए सीएम एकनाथ शिंदे के प्रति विश्वास व्यक्त किया है और समर्थन दिया है. सीएम ने सांसदों और विधायकों से मराठा आरक्षण के मुद्दे पर इस्तीफे की पेशकश नहीं करने की भी अपील की है. इस्तीफ़ा देने से मसला हल नहीं हो सकता.
Maratha Reservation Protest News: नेताओं के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई
मराठा समुदाय के आरक्षण की मांग को लेकर हिंसा के बीच मध्य महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के पांच जिलों में राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गयी हैं. वहीं सीएम, डिप्टी सीएम और राजनीतिक दलों के दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस अलर्ट मोड में है.
Maratha Reservation Protest: डिप्टी सीएम फडणवीस का बयान
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि अधिकारियों ने 50 से 55 लोगों की पहचान की है जो मौजूदा मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसक गतिविधियों में शामिल थे. उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. फडणवीस के पास गृह विभाग भी है.
Maratha Reservation Latest Update: मनोज जरांगे की चेतावनी
अनशन पर बैठे मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मंगलवार शाम तक या बुधवार तक कोई फैसला नहीं हुआ तो वो थोड़ा भी पानी नहीं पीएंगे. वो पानी पीना बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि हम आज सरकार द्वारा लिए गए किसी भी फैसले से सहमत नहीं हैं.
मराठा आरक्षण समर्थक प्रदर्शनकारियों ने पुणे में सड़क को किया अवरुद्ध
Maratha Reservation News: मराठा आरक्षण समर्थक प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और टायर जलाए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मराठा समुदाय के सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सिंहगढ़ रोड थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने दोपहर में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर नवले पुल पर सड़क अवरुद्ध कर दी, नारे लगाए और सात-आठ टायरों में आग लगा दी.’’