Maratha Reservation: मराठा आंदोलन की मांग हुई तेज, सड़कों पर बैठे हजारों कार्यकर्ता, CSMT के पास भारी ट्रैफिक जाम
Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग अब तेज होती हुई दिखाई दे रही है. हजारों कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके कारण ट्रैफिक जाम लग गया है.
![Maratha Reservation: मराठा आंदोलन की मांग हुई तेज, सड़कों पर बैठे हजारों कार्यकर्ता, CSMT के पास भारी ट्रैफिक जाम Maratha Reservation Protest Manoj Jarange Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus Mumbai traffic jam Maratha Reservation: मराठा आंदोलन की मांग हुई तेज, सड़कों पर बैठे हजारों कार्यकर्ता, CSMT के पास भारी ट्रैफिक जाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/26/d0e254f6a6949c39bd1886a6998d7da01706260062763359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maratha Reservation Protest Live: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के सामने मराठा आरक्षण के समर्थक रास्ता रोको आंदोलन कर रहे हैं. हजारों की संख्या में सभी आंदोलनकारी रास्तों पर बैठे नजर आए. इस वजह से ट्रैफिक का भारी जाम दिख रहा हैं. लोगों का कहना है के सरकार ने बार बार हमारी मांगों को नजरंदाज किया है इसीलिए हम अब हार नहीं मानेंगे.
मनोज जरांगे का मुंबई मार्च
सैकड़ों मराठा प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास प्रदर्शन किया, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि आजाद मैदान जा रहे प्रदर्शनकारी सीएसएमटी और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) मुख्यालय के पास चौराहे पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि सड़क पर आंदोलनकारियों की मौजूदगी से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ.
सरकार कर रही मनाने की कोशिश
पुलिस मौके पर पहुंची अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आंदोलनकारियों को आजाद मैदान जाने के लिए कहा. दोपहर के बाद से, अधिकारियों ने महापालिका मार्ग और डीएन रोड को बंद कर दिया है और इन सड़कों पर चलने वाली बसों को हुतात्मा चौक और मेट्रो सिनेमा की ओर मोड़ दिया है. हजारों प्रदर्शनकारियों ने नेतृत्व किया मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे नवी मुंबई पहुंच गए हैं और सरकार उन्हें मुंबई में प्रवेश न करने के लिए मनाने की कोशिश कर रही है.
मनोज जरांगे को पुलिस का नोटिस
मुंबई पुलिस ने मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे को नोटिस जारी करके कहा कि शहर का कोई भी मैदान इतनी भारी भीड़ को समायोजित नहीं कर सकता है और उन्हें अपना आंदोलन नजदीकी नवी मुंबई में करना चाहिए. जरांगे अपने हजारों समर्थकों के साथ महाराष्ट्र की राजधानी की तरफ बढ़ रहे हैं. जरांगे ने शुक्रवार से दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में अपना विरोध-प्रदर्शन शुरू करने की योजना बनाई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)