(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maratha Reservation: मराठा आरक्षण को लेकर हंगामे के बीच आंदोलनकारियों ने किया 'मुंडन आंदोलन', महिलाओं ने भी लिया हिस्सा
Maratha Aarakshan Protest: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर जारी हंगामे के बीच मुंबई में आंदोलनकारियों ने 'मुंडन आंदोलन' किया. इसमें महिलाओं में भी हिस्सा लिया.
Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र में जारी मराठा आरक्षण को लेकर हंगामे के बीच मुंबई में आज मुंडन आंदोलन देखा गया. मुंबई के भायकला इलाके में मराठा समाज के आंदोलनकारियों की तरफ से ‘एक मराठा लाख मराठा’ का नारा देते हुए सुबह शिवमन्दिर पर मुंडन किया गया, जिसमें महिलाएं भी शामिल थी. मुंडन आंदोलन के साथ भूख हड़ताल भी यह आंदोलनकारी करने जा रहे थे हालांकि मुंबई पुलिस ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी. मराठा आरक्षण की मांग के बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मनोज जारंगे से फोन पर बात कर ठोस कदम उठाने का भरोसा भी जताया है.
'मांग पूरा नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन'
तस्वीरों में मंदिर के सामने मराठा समाज के आंदोलनकारी मुंडन कराते नजर आ रहे हैं, वहीं इस वजह से मुंबई पुलिस भी तैनात नजर आई. आंदोलनकारियों ने एबीपी न्यूज को बताया के हम यह आंदोलन अहिंसक रूप से कर रहे हैं. मनोज जरांगे पाटिल के हम साथ है, उनके अनशन को हम समर्थन देते हैं. हमारी मांगों को जब तक राज्य सरकार पूरा नही करती हैं तब तक हम इसी तरह से आंदोलन को जारी रखेंगे.
भूख हड़ताल और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
मराठा आरक्षण का मुद्दा महाराष्ट्र समेत पूरे देश में छाया हुआ है. विपक्ष एक तरफ जहां राज्य सरकार पर हमलावर हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ नेताओं के इस्तीफे से भी राजनीतिक माहौल गरमा गया है. महाराष्ट्र में मराठा समुदाय का आरक्षण भी हिंसक हो गया है. वहीं, आंदोलनकारी भूख हड़ताल और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते भी नजर आ रहे हैं. मराठा आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि सरकार समय रहते मराठा आरक्षण पर समाधान निकाले नहीं तो वो उग्र आंदोलन करेंगे. इस बार इस आंदोलन में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया है.