Jalna Violence: '...तो पूरे महाराष्ट्र में फैल सकती है हिंसा', जालना आंदोलन पर शरद पवार ने जताई चिंता
Maratha Reservation Protest: शरद पवार ने कहा, 'अगर प्रभावित लोगों को सांत्वना नहीं दी गई या इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो आशंका जताई जा सकती है कि यह घटना पूरे महाराष्ट्र में फैल सकती है.'
Sharad Pawar on Jalna Violence: महाराष्ट्र के जालना में मराठा आरक्षण आंदोलन शुक्रवार को हिंसक हो गया. इस आंदोलन में 38 पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए. वहीं, शनिवार दोपहर तक 360 आरोपियों के खिलाफ के दर्ज किया जा चुका है. इसको लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. शदर पवार ने कहा, 'हमारे प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और विधायक राजेश टोपे ने मुझे घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. राजेश टोपे ने मुझसे तुरंत यहां आने का अनुरोध किया. यह घटना बहुत गंभीर है.'
वहीं, शरद पवार ने आगे कहा, 'अगर प्रभावित लोगों को सांत्वना नहीं दी गई या इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो आशंका जताई जा सकती है कि यह घटना पूरे महाराष्ट्र में फैल सकती है. इसलिए जयंत पाटिल और मैंने तुरंत यहां आकर लोगों से मिलने का फैसला किया.'
यह भी पढ़ें: Jalna Maratha Protest: जालना के हिंसक आंदोलन में कई पुलिसकर्मी घायल, 350 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज