Maratha Reservation: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) आंदोलन हिंसक रूप ले चुका है. यहां के बीड (Beed) में मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों ने एनसीपी (Nationalist Congress Party) विधायक प्रकाश सोलंके (Prakash Solanke) के घर पर तोड़फोड़ की और आग लगा दी.  मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों के हमले के बाद विधायक प्रकाश सोलंके ने प्रतिक्रिया दी है. विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा "जब हमला हुआ तब मैं अपने घर के अंदर था. सौभाग्य से, मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी आंदोलनकारियों के हमले  घायल नहीं हुआ."


विधायक प्रकाश सोलंके ने क्या कहा
विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा कि आग लगाए जाने के कारण संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. वहीं मराठा आरक्षण समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के बीड आवास पर हमले पर सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है कि मनोज जरांगे पाटिल (मराठा मोर्चा के संयोजक) को इस तथ्य पर ध्यान देना चाहिए कि यह विरोध क्या मोड़ ले रहा है. यह गलत दिशा में जा रहा है. सीएम एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा कि मराठा आरक्षण प्रदर्शनकारी मनोज जारांगे को सरकार को समय देना चाहिए, सरकार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है. 



मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने  दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया कि हम मराठा समुदाय को स्थायी आरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बता दें इन दिनों मराठाओं की धरती महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा भड़का हुआ है. दरअसल, मराठा समुदाय के लोगों की मांग है कि उन्हें नौकरियों और शिक्षा में वैसे आरक्षण मिले, जैसे पिछड़ी जातियों को मिला हुआ है. गौरतलब है कि मराठा आरक्षण की मांग को लेकर ताजा आंदोलन मराठा मोर्चा के संयोजक मनोज जारांगे पाटिल की अगुआई में चल रहा है.


Maratha Reservation: मराठा आरक्षण पर सीएम शिंदे की लोगों से अपील, अंतिम फैसला आने तक न उठाएं अतिवादी कदम