राज ठाकरे के बयान से भड़के मराठा आरक्षण आंदोलनकारी, कहा- 'उन्होंने हमसे अभद्रता...'
Maratha Reservation: मराठा आरक्षण कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे से धाराशिव के एक होटल में मुलाकात की. वे ठाकरे के 'अपने एजेंडे के लिए इस्तेमाल किये जाने' वाले बयान पर स्पष्टीकरण चाहते थे.
Maratha Reservation Protest: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता सोमवार को धाराशिव के एक होटल में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से मिलने के लिए पहुंचे ताकि यह पता लगाया जा सके कि ठाकरे की ‘अपने एजेंडे के लिए इस्तेमाल किये जाने’ वाली टिप्पणी से उनका क्या मतलब था. कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि ठाकरे ने सोलापुर में कहा था कि मराठा आरक्षण आंदोलन के कार्यकर्ताओं को कोई उकसा रहा है. कार्यकर्ता ने कहा कि मनसे प्रमुख को स्पष्ट करना चाहिए कि वह किसका संदर्भ दे रहे थे.
एक प्रदर्शनकारी ने एबीपी माझा से कहा कि वह और अन्य कार्यकर्ता ठाकरे से उनके बयान के बारे में शांतिपूर्ण तरीके से पूछने के लिए होटल आये हैं और यह भी जानना चाहते हैं कि मराठा आरक्षण पर उनका और उनकी पार्टी का क्या रुख है. ठाकरे ने बाद में होटल के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को उनके मुद्दे पर बात करने के लिए बुलाया. ठाकरे से मिलने गये एक प्रदर्शनकारी ने दावा किया कि मनसे प्रमुख ने उनसे अभद्रतापूर्वक बात की इसलिए कार्यकर्ताओं ने बातचीत में शामिल होने से इनकार कर दिया.
बात करना चाहते हैं तो नारेबाजी बंद करें
प्रदर्शनकारी ने दावा किया, “राज ठाकरे नीचे आए और हमसे कहा कि अगर वे उनसे बात करना चाहते हैं तो नारेबाजी बंद करें. उन्होंने (ठाकरे) अभद्रतापूर्वक बात की इसलिए अब हम उनसे नहीं मिल रहे.” ठाकरे ने सोलापुर में कहा था, “मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में एक व्यक्ति अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), मराठा और अन्य समुदायों के विद्यार्थियों की जरूरतों की अनदेखी कर रहा है. यह स्पष्ट है कि यह राजनेता हमें धोखा दे रहा है और उसके ऐसा करने से हमें कुछ हासिल होने वाला नहीं है.”
ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखें
ठाकरे ने कहा था, “मैं चिंता जाहिर कर रहा हूं कि कैसे जाति की राजनीति कॉलेज और स्कूल के माहौल को प्रभावित र रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह प्रवृत्ति तेजी फैल रही है क्योंकि यह लोगों के दिमाग में जहर घोल रही है. हर समुदाय के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखें जो इस तरह की विभाजनकारी गतिविधियों में शामिल हैं.”
ये भी पढ़ें: AAP का ऐलान- महाराष्ट्र में लड़ेगी विधानसभा चुनाव, मुंबई की इतनी सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार