Maratha Reservation Protests: शिवबा संगठन के प्रमुख मनोज जारांगे-पाटिल ने शनिवार (24 फरवरी) को जालना, छत्रपति संभाजीनगर, सोलापुर और राज्य के अन्य हिस्सों में सड़क जाम कर मराठा आरक्षण के लिए चल रहे आंदोलन को तेज कर दिया. जारंगे-पाटिल के आह्वान पर, बड़ी संख्या में मराठा मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे सहित प्रमुख सड़कों पर बैठ गए और सुबह 10.30 से ट्रैफिक को जाम कर दिया.


यह सुनिश्चित करते हुए कि एचएससी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को कोई असुविधा न हो, कार्यकर्ताओं ने बैनर, पोस्टर ले रखे थे और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए और पूर्ण मराठा आरक्षण की मांग की. जारांगे-पाटिल ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने, हिंसा से दूर रहने और सबूत के तौर पर सड़क जाम आंदोलन की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का आह्वान किया. जिन स्थानों पर रास्ता-रोको आंदोलन चल रहा है, वहां सुबह से ही पुलिस तैनात की गई है.


मराठा समुदाय नाराज हो गया
जालन्या में मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर मराठा समुदाय के विरोध को पांच मिनट के भीतर विफल कर दिया गया. बदनापुर तालुका के केलिगवन शिवारा में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर मराठा समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया. इससे प्रदर्शनकारी मराठा समुदाय नाराज हो गया.


50 मराठा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने ले लिया हिरासत में 
जालना जिले के बदनापुर थाने में मराठा प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. संभाजीनगर हाईवे पर सड़क जाम करने वाले 50 मराठा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस समय जब इन मराठा प्रदर्शनकारियों को पुलिस स्टेशन लाया गया तो अंदर ले जाते समय प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इसके चलते फिलहाल तनाव का माहौल देखा जा सकता है.


मराठा प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हुई बहस 
मराठा प्रदर्शनकारियों की ओर से लातूर शहर में चक्काजाम विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, प्रदर्शन के दौरान फंसी कारों को छुड़ाने को लेकर मराठा प्रदर्शनकारियों की पुलिस से बहस हुई. पुलिस से भिड़ने वाले मराठा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. चक्का जाम आंदोलन में पुलिस अधीक्षक की गाड़ी फंसी रही. ठिया लगाकर चक्का जाम आंदोलन किया जा रहा है. इसके चलते गाड़ीयों की लंबी कतारें लग गई हैं. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में रामदास अठावले ने इस लोकसभा सीट पर ठोकी दावेदारी, क्या मान जाएगी BJP?