(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maratha Reservation: 'नया मणिपुर बन गया है महाराष्ट्र', वादाखिलाफी के आरोपों पर प्रियंका चतुर्वेदी ने BJP से मांगा जवाब
Maratha Reservation Updates: प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में वादाखिलाफी हो रही है. राज्य और केंद्र दोनों में बीजेपी की सरकार है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं हैं.
Priyanka Chaturvedi on Maratha Reservation: मराठा समुदाय के आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र में हिंसा बढ़ गई है. MSRTC की बस सेवाएं पूरी तरह बंद हैं और बीड के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इतना ही नहीं, इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. इसको लेकर अब शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर हमला बोला है.
राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में वादाखिलाफी हो रही है. राज्य और केंद्र दोनों में बीजेपी की सरकार है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं हैं. प्रियंक चतुर्वेदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र आज का नया मणिपुर बन गया है.
कोलाबा में विधायक आवास के पास तोड़फोड़
गौरतलब है कि मराठा आरक्षण मुद्दे पर मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित विधायक आवास पर दो अज्ञात लोगों ने गाड़ियां तोड़ दी हैं. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों समेत एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है लेकिन हिंसा का सिलसिला प्रदेश में लगातार जारी है. बताया जा रहा है ये गाड़ियां मंत्री हसन मुशरिफ़ के क़ाफ़िले की हैं.
बीड हिंसा में 90 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
इसके अलावा, बीड़ जिले से भी बड़ा अपडेट मिला है. पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर ने जानकारी दी है कि बीड शहर में मंगलवार को दिन भर और रात में शांति के बाद अब बुधवार को संचार बंदी यानी की कर्फ्यू उठा लिया गया है. हालांकि, धारा 144 के तहत जमाव बंदी लागू रहेगी और इंटरनेट भी बंद रहेगा. जिले में अब भी कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त जारी रहेगा. इस बीच बीड में सोमवार को हुई हिंसा मामले में पुलिस अब तक 90 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: Maratha Reservation पर सर्वदलीय बैठक में शिवसेना UBT के नेताओं को बुलावा नहीं, संजय राउत ने जताई नाराजगी