Maratha Reservation: मराठा आरक्षण को लेकर नहीं थम रहा बवाल, कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र प्रदेश BJP अध्यक्ष को दिखाए काले झंडे, हिरासत में 21 लोग
Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है. मराठा आरक्षण कार्यकर्ताओं ने BJP नेता चंद्रशेखर बावनकुले को काले झंडे दिखाए. पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया है.
Chandrashekhar Bawankule: बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को मंगलवार को लातूर शहर में मराठा आरक्षण कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. घटना उस समय हुई जब बावनकुले दोपहर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में मराठा संगठन के 21 सदस्यों को हिरासत में लिया है. कार्यकर्ताओं के एक समूह ने मराठा समुदाय के लिए आरक्षण के समर्थन में तथा ‘एक मराठा, लाख मराठा’ के नारे लगाए. एक अधिकारी ने बताया, बावनकुले जब तक शहर में थे तब तक 21 कार्यकर्ताओं को हिरासत रखा गया और अलग-अलग थाने ले जाया गया. शहर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज
एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पुलिस ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे की रैली के छह आयोजकों के खिलाफ अनुमेय समय सीमा से परे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है. आयोजकों ने कन्नड़ शहर में जारांगे की रैली के लिए पुलिस से अनुमति मांगी थी. यहां 2 दिसंबर को और यह शाम 6 बजे निर्धारित था. इसका समापन रात 10 बजे तक होना था. लेकिन रविवार को दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के अनुसार, रैली रात 11 बजे शुरू हुई और अगले दिन 12.40 बजे समाप्त हुई, जिससे अनुमति मांगते समय आयोजकों द्वारा उल्लिखित समय सीमा का उल्लंघन हुआ.
रैली में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल
एक अधिकारी ने कहा, इसमें कहा गया है कि रैली में लाउडस्पीकरों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे आसपास के निवासियों को परेशानी हुई. छह आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (एक लोक सेवक द्वारा दिए गए वैध आदेश की अवज्ञा), 268 (सार्वजनिक उपद्रव) और 291 (बंद करने के आदेश के बाद भी उपद्रव जारी रखना) और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: गले मिलने के बाद थपथपाई बहन की पीठ, पंकजा मुंडे और धनंजय के बीच खत्म हुआ विवाद? तस्वीर वायरल