Ketaki Chitale Arrest: मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Marathi Actress Ketaki Chitale) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्ट अपलोड करने के मामले में उनके खिलाफ तीन और केस दर्ज किए गए हैं. इनमें से दो केस मुंबई में और एक अकोला में दर्ज किया गया है.


केतकी को नवी मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार


वहीं केतकी को ठाणे पुलिस ने नवी मुंबई से गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस केतकी को सोशल मीडिया, फेसबुक पर शरद पवार को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में अरेस्ट किया गया है और उन्हें अवकाशकालीन अदालत के सामने पेश किया गया जिसने एक्ट्रेस को 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.


एक्ट्रेस के खिलाफ कई जिलों में मामले दर्ज


बता दें कि इससे पहले मराठी एक्ट्रेस के खिलाफ ठाणे, पुणे और धुले जिलों में भी एसीपी प्रमुख के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में केस दर्ज किया जा चुका है. वहीं टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुणे पुलिस के साइबर क्राइम सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (SPI) डीएस हेक ने बताया, “हमने एक्ट्रेस के खिलाफ विभिन्न ग्रुप्स के बीच मानहानि और दुश्मनी को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है."


केतकी ने अपनी पोस्ट मे क्या लिखा था?


केतकी चितले की विवादित पोस्ट में एनसीपी प्रमुख शरद पवार का नाम नहीं था. हालांकि पोस्ट में उनका उपनाम 'पवार' और '80 साल' की उम्र का जिक्र था. पोस्ट में लिखा था, 'नरक आपका इंतजार कर रहा है और ब्राह्मणों से आप नफरत करते हैं.'  केतकी की इस पोस्ट को लेकर विवाद गहरा गया है और उनके खिलाफ मानहानि लोगों में विद्वेष फैलाने समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है.


शरद पवार ने पोस्ट को लेकर जाहिर की अनभिज्ञता


वहीं एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा वे केतकी चितले को नहीं जानते हैं और उन्हें पोस्ट को लेकर कुछ नहीं पता. पवार ने आगे कहा कि जब तक वो पोस्ट को खुद नहीं देख लेते हैं तब तक वह इस मामले को लेकर कुछ नहीं कह सकते हैं. वहीं, इस बीच एनसीपी नेताओं ने मराठी एक्ट्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.


ये भी पढ़ें


Maharashtra News: महासंकल्प रैली में उद्धव सरकार पर जमकर बरसे फडणवीस, बोले- शिवसेना को सत्ता से हटाए बिना आराम से नहीं बैठूंगा


Maharashtra News: उद्धव ठाकरे का MNS प्रमुख राज ठाकरे पर जोरदार हमला, कहा- शॉल ओढ़कर खुद को