Prajakta Mali on BJP MLA: महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है. इस बीच बीजेपी विधायक सुरेश धास और एक्ट्रेस प्राजक्ता माली के बीच छिड़े विवाद ने भी तूल पकड़ लिया है. दरअसल, बीजेपी के सुरेश धास ने मंत्री धनंजय मुंडे की आलोचना करते हुए अभिनेत्री प्राजक्ता कोली का भी जिक्र किया था. इसके बाद से ही बीजेपी विधायक को आलोचना का सामना करना पड़ा. 


प्राजक्ता माली ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि विधायक सुरेश धास के बयान से वह बहुत आहत हुई हैं और उनसे माफी की उम्मीद कर रही हैं. विधायक के खिलाफ वह पहले ही महिला आयोग में शिकायत कर चुकी हैं. साथ ही, प्राजक्ता माली ने चेतावनी दी थी कि अगर सुरे धास उनसे माफी नहीं मांगते हैं तो वह कानून की मदद लेंगी.


धनंजय मुंडे पर हमलावर हैं सुरेश धास
दरअसल, आष्टी से बीजेपी विधायक सुरेश धास लगातार अजित पवार गुट के नेता और कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने एक बयान में कहा था, "हम देख रहे हैं परली में रश्मिका मंदाना, सपना चौधरी और प्राजक्ता माली आती हैं. जिन्हें इवेंट मैनेजमेंट की राजनीति सीखनी है, उन्हें परली आना चाहिए." इस बयान पर ही एक्ट्रेस प्राजक्ता माली भड़क गईं और उन्होंने विधायक से माफी की मांग की है. 


प्राजक्ता माली का कहना है कि जबसे उन्होंने बीड जिले के परली में धनंजय मुंडे के कार्यक्रम में परफॉर्म किया है, तबसे उन्हें टारगेट किया जा रहा है. लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. ऐसी राजनीतिक साजिश वह बर्दाश्त नहीं करेंगी.


'लोगों को हंसाने के लिए दिया आपत्तिजनक बयान'- प्राजक्ता माली
प्राजक्ता माली का आरोप है कि बीजेपी विधायक उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "आपको आपकी राजनीति मुबारक हो, लेकिन हमें इसमें क्यों घसीटा जा रहा है? वहां कई मेल एक्टर्स भी थे, फिर महिलाओं को क्यों टारगेट किया जा रहा है?" वहीं, प्राजक्ता माली का कहना है कि बीजेपी विधायक ने उनके बारे में बहुत गलत बयान दिया है. उन्होंने केवल लोगों को हंसाने भर के लिए आपत्तिजनक बयान दिया और उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया. वह इस मामले में सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे-अजित पवार से भी मिलने वाली हैं. 


यह भी पढ़ें: सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड: कहां है मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड? उज्जैन से पोस्ट की फोटो, साथ थे पुलिसकर्मी