Rapper Raj Mungase: इस मराठी रैपर पर लगा शिंदे सरकार को बदनाम करने का आरोप, केस दर्ज, NCP नेता ने की आलोचना
Marathi Rapper Raj Mungase Songs: एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने राज मुंगासे का एक वीडियो ट्वीट किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की कड़ी निंदा की। दावा किया कि, राज मुंगासे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Marathi Rapper Raj Mungase News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की पुलिस ने गाने के जरिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को 'बदनाम' करने के आरोप में एक मराठी 'रैपर' (गायक) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक जिले के अंबरनाथ में शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक गाने को लेकर रैप गायक राज मुंगासे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
रैप गायक राज मुंगासे के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंगासे के खिलाफ मंगलवार को अंबरनाथ में शिवाजीनगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 501 (मानहानि), 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान) और 505 (2) (वर्गों के बीच दुश्मनी पैदा करने वाले बयान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
जीतेन्द्र आव्हाड का दावा
जीतेन्द्र आव्हाड ने दावा करते हुए ट्वीट कर बताया कि, एक कलाकार राम मुंगासे को संभाजीनगर पुलिस ने गाना गाने के आरोप में उसके घर से गिरफ्तार किया और उसे अंबरनाथ पुलिस को सौंप दिया जाएगा. लेकिन उसका अपराध क्या है? उन्होंने किसी का नाम भी नहीं लिया. पुलिस पहले यह स्पष्ट करे कि 50 पेटियां किसके नाम पर हैं. 50 बक्स पुलिस को यह साबित करना चाहिए कि कैसे बयान सांप्रदायिक तनाव या धार्मिक तनाव पैदा करता है. ऐसा लगता है कि संविधान को रौंदने का फैसला लिया गया है.
राम मुंगासे या नवोदित कलाकाराने एक गाणं म्हटलं म्हणून त्याच्या घरातून संभाजीनगर पोलीसांनी त्याला अटक केली व ते त्याला अंबरनाथ पोलीसांच्या हाती देतील. पण, त्याचा गुन्हा काय ? त्याने तर कोणाचे नाव देखिल घेतले नव्हते. 50 खोके हे कोणाचे नाव आहे का हे आधी पोलीसांनी स्पष्ट करावं. 50… pic.twitter.com/9IOz4XUZ5X
— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) April 6, 2023
शिंदे समूह की युवसेना कोर कमेटी के सदस्य स्नेहल कांबले द्वारा रैप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद अंबरनाथ में पुलिस द्वारा मुंगासे के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया था. कांबले ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्होंने सरकार के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है. यह रैपर मूल रूप से छत्रपति संभाजीनगर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Suicide Case: बाल छोटे कराने से परेशान था 13 वर्षीय लड़का, ऊंची इमारत से कूदकर दे दी जान