मरीन ड्राइव पर खेल के दीवानों की भीड़ देख अलर्ट हुए CM एकनाथ शिंदे, मुंबई पुलिस को दिए ये निर्देश
Marine Drive Video: मुंबई में बारिश के बीच टीम इंडिया के स्वागत के लिए लोगों का हुजूम सड़कों पर उतर गया. मरीन ड्राइव पर जहां तक नजरें गईं वहां भीड़ ही भीड़ दिखाई दी.
![मरीन ड्राइव पर खेल के दीवानों की भीड़ देख अलर्ट हुए CM एकनाथ शिंदे, मुंबई पुलिस को दिए ये निर्देश Marine Drive Team India Victory parade Maharashtra CM Eknath Shinde directions to Mumbai Police Commissioner मरीन ड्राइव पर खेल के दीवानों की भीड़ देख अलर्ट हुए CM एकनाथ शिंदे, मुंबई पुलिस को दिए ये निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/8c635ef54d3e05380d88228bde1085151720100924715304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Marine Drive Team India Victory Parade: टी 20 क्रिकेट वर्ल्डकप में चैंपियन बनने के बाद आज टीम इंडिया स्वदेश लौट आई है. देश को खिताब जिताने के बाद आई भारतीय टीम की एक झलक पाने के लिए मुंबई के मरीन ड्राइव पर प्रशंसकों का हुजूम लगा हुआ है. वहीं फैंस की इस भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को किसी भी तरह की बदइंतेजामी न हो इसको लेकर निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री के ऑफिस की तरफ से बताया गया, "महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में एकत्रित भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को यातायात का कोई कुप्रबंधन या असुविधा न हो." सीएम ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वे मरीन ड्राइव और उसके आसपास आज भीड़ और यातायात का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करें.
बता दें कि आज मुंबई पहुंची टीम इंडिया का भव्य स्वागत करने के लिए हजारों उत्साहित प्रशंसक और क्रिकेट प्रेमी चर्चगेट के पास नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेटियम तक 1 किलोमीटर के सुरम्य मरीन ड्राइव मार्ग पर लाइन में खड़े रहे.
नरीमन पॉइंट से लेकर चर्चगेट तक का पूरा इलाका प्रशंसकों से खचाखच भरा हुआ था और वानखेड़े स्टेडियम दोपहर से ही वहां जुटी भीड़ के गगनभेदी नारों और जयकारों से गूंज उठा.
नरीमन प्वाइंट और चर्चगेट इलाकों की ओर आने-जाने वाली सड़कों पर शाम के पीक आवर्स में भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा, क्योंकि इस बड़े अवसर के लिए अरब सागर के तटों पर पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और यहां तक कि कई वरिष्ठ नागरिकों का एक उत्साही समुद्र एकत्र हुआ था.
टी-20 वर्ल्ड कप की जीत के जश्न में दिल्ली से मुंबई जा रही टीम इंडिया की विस्तारा फ्लाइट को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते हुए 'वॉटर सैल्यूट' दिया गया.
वहां से, टीम के सदस्य विजय परेड के लिए एक ओपन-डेक बस में सवार होकर दक्षिण मुंबई के लिए रवाना होंगे, जिसे विशेष रूप से गुजरात से यहां लाया गया है ताकि मैन इन ब्लू को शाही सवारी के लिए ले जाया जा सके.
इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए टीम इंडिया के रंगों, विश्व कप की तस्वीरों और क्रिकेट आइकनों की पोशाक में बस का व्यापक मेकअप किया गया था.
जैसे ही रोमांचित भीड़ क्रिकेट चैंपियंस का दीदार और विश्व कप ट्रॉफी की एक झलक का इंतजार कर रही थी, रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच आसमान काले मानसूनी बादलों से घिर गया और मरीन ड्राइव पर अचानक सैकड़ों छतरियां खुल गईं.
इसके साथ ही, टीम के आगमन, स्वागत और आगामी विजय परेड के लाइव अपडेट के लिए लाखों लोग अपने टेलीविज़न सेट या सोशल मीडिया पर चिपके रहे, यहां तक कि सीएसएमआईए के बाहर और रास्ते में सुविधाजनक स्थानों पर भी भीड़ नायकों पर एक नजर डालने की उम्मीद में जमा है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)