Marine Drive Team India Victory Parade: मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए भव्य सम्मान समारोह का इंतजार अब खत्म हो गया है. टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम का विजय जुलूस मुंबई में शुरू हो चुका है. इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की.


टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम की विक्ट्री परेड पर सीएम एकनाथ शिंदे ने टीम इंडिया का अभिनंदन किया और कहा कि वो उनका मुंबई में स्वागत करते हैं. सीएम शिंदे ने कहा,"कैप्टन रोहित शर्मा, राहुल द्रविड, कैच लेने वाले सूर्यकुमार यादव और पूरी टीम का स्वागत करता हूं. लाखों चहेते लोगों का भी स्वागत करता हूं. लोगों ने सागर के बगल में महासागर दिखाया है."


 






चैंपियंस का अद्भुत, अतुलनीय और अविश्वसनीय स्वागत न तो कभी देखा गया था और ना ही हमारे देश के अलावा कहीं और देखा जा सकता है, क्योंकि यहां क्रिकेट महज एक खेल नहीं बल्कि 'जुनून' है. चाहे दिल्ली हो या मुंबई तेज बारिश के बावजूद भी फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. 'मुंबईचा राजा रोहित शर्मा' के जयकारे से स्टेडियम गूंज उठा.


मुंबई के मरीन ड्राइव पर लाखों फैंस जुटे हैं. हर कोई इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहा है. वहीं वानखेड़े स्टेडियम में भी हजारों फैंस चैंपियंस का इंतजार कर रहे हैं. स्टेडियम में माहौल उत्साहपूर्ण है, ढोल की गूंज और तिरंगा लहराते प्रशंसक राष्ट्रीय गौरव और खेल के प्रति उत्साह का गुणगान कर रहे हैं.


वहीं फैंस की इतनी भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि हैं वे कमिश्रन सुनिश्चित करें कि मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में जमा हुए क्रिकेट और टीम इंडिया के फैंस को ट्रैफिक का कोई मिसमैनेजमेंट या असुविधा न हो." 


ये भी पढ़ें


मरीन ड्राइव पर खेल के दीवानों की भीड़ देख अलर्ट हुए CM एकनाथ शिंदे, मुंबई पुलिस को दिए ये निर्देश