Matheran Tourism: अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर यदि आप सैर-सपाटे की योजना बना रहे हैं तो  माथेरान (Matheran) की सैर पर जा सकते हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में स्थित यह छोटा सा हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है. यहां की हरियाली और सुंदरता पर्यटकों का मन मोह लेती है. हर साल यहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. यदि आप भी घूमने की योजना बना रहे हैं तो इस गर्मी में माथेरान की हरियाली और सुंदरता को देखना आपको एक अलग एहसास कराएगा.


कैसे पहुंचें माथेरान
मुंबई से माथेरान महज 110 किमी की दूरी पर है. वीकेंड पर मुंबई, पुणे, नासिक से भारी संख्या में लोग यहां आते हैं और यहां की खूबसूरती का आनंद लेते हैं. यह जगह ट्रैकिंग के लिए भी काफी मशहूर है. माथेरान महाराष्ट्र राज्य के पश्चिमी घाट पर सह्याद्रि श्रेणी के बीच स्थित है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 2600 फीट है. यदि आप हवाई यात्रा से यहां पहुंचना चाहते हैं तो यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट मुंबई और पुणे एयरपोर्ट है.


माथेरान से इन दोनों एयरपोर्ट की दूरी क्रमश: 85 और 130 किमी है. इससे आगे का सफर आपको बस या टैक्सी के करना होगा. आप ट्रेन का सफर करके भी माथेरान पहुंच सकते हैं. यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन नेरल जंक्शन है. वहीं देश के हर राज्य से इस शहर के लिए बस सेवा उपलब्ध है.




माथेरान क्यों है पर्यटकों में प्रसिद्ध
 माथेरान के जंगलों में आप तेंदुए, हिरण, मालाबार, गिलहरी, लोमड़ी, जंगली सुअर और लंगूर पाए जाते हैं. इस सबसे ज्यादा सुंदर है यहां की हरियाली, जिसे पर्यटक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसके अलावा माथेरान में आप प्रबलगढ़ किला, मंकी पॉइंट, लुइसा पॉइंट, अंबरनाथ मंदिर, चार्लोट झील और कई अन्य जगहों पर घूम सकते हैं.




यह भी पढ़ें:


महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती


Rajya Sabha Election 2022: संभाजी राजे ने वापस लिया राज्यसभा नामांकन, शिवाजी महाराज नाम लेकर कही यह बात