Mufti Salman Azhari News: गुजरात के जूनागढ़ में हेट स्पीच देने के आरोपी मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में ले लिया गया है. मौलाना अजहरी को गुजरात एटीएस ने हिरासत में लिया है. मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई के घाटकोपर से हिरासत में लिया गया है. वहीं जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने पहुंची तो उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. वहीं इसके बाद मौलाना की तरफ से अपने समर्थकों समझाया गया.
दरअसल हेट स्पीच मामले में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी पर धारा 153A, 505, 188, 114 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में हिरासत में लिए गए मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने अपने समर्थकों से विरोध न करने का अनुरोध किया और कहा कि "न तो मैं अपराधी हूं और न ही किसी अपराध पर मुझे यहां लाया गया है. वे जरूरी जांच कर रहे हैं और मैं मैं भी उनका सहयोग कर रहा हूं और आप भी करिए. अगर मेरे भाग्य में होगा तो मैं गिरफ्तार होने के लिए तैयार हूं, लेकिन आप सब ये जगह खाली कर दीजिए."
वहीं मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी के वकील वाहिद शेख ने कहा, "मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी के घर पर सुबह सिविल ड्रेस में 35-40 पुलिसकर्मी मौजूद आए थे. हमने उनसे उनके आने का मकसद पूछा, लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं दी गई. मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी से समन्वय करने के बाद उन्होंने (पुलिस ने) कहा कि गुजरात में 153 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुफ्ती सलमान अज़हरी उनके साथ पुलिस स्टेशन आए और सहयोग भी किया लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. मुफ्ती सलमान कोऑपरेट करने को तैयार हैं लेकिन पुलिस कोई जवाब नहीं दे रही है."
ये भी पढ़ें