Mauris Noronha Funeral: अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या करने के बाद महाराष्ट्र में सियासत गरमाने लगी है. महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था को लेकर उद्धव गुट लगातार शिंदे सरकार पर हमला बोल रहा है. कल शिवसेना (UBT) नेता घोसालकर का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अभिषेक घोसालकर को अंतिम विदाई दी. अभिषेक घोसालकर का अंतिम संस्कार उनके छोटे भाई ने किया. इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं की आंखों में आंसू आ गए. अभिषेक घोसालकर की गुरुवार शाम मौरीन नोरोन्हा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और आदित्य ठाकरे घोसालकर के घर गए और उन्होंने परिवार के लोगों को सांत्वना दी. 


कहां हुआ मौरिस नोरोन्हा का अंतिम संस्कार?
जहां पूर्व शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए, वहीं उनके कथित हत्यारे मौरिस नोरोन्हा के अंतिम संस्कार के लिए बमुश्किल 15 लोग मौजूद थे. मौरिस नोरोन्हा ने फेसबुक लाइव के दौरान अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद खुद भी उसने आत्महत्या कर ली थी. मौरिस का अंतिम संस्कार महालक्ष्मी के एक कब्रिस्तान में किया गया. इस दौरान मौके पर सिर्फ उनकी पत्नी सेरेना, उनकी बेटी, परिवार के सदस्य और आईसी कॉलोनी के कुछ लोग शामिल हुए थे.


क्या बोलीं मौरिस की पत्नी?
इस बीच मौरिस की पत्नी सेरेना का भी एक बयान आया है. सेरेना ने कहा, स्थानीय चर्च और पुलिस ने संभावित कानून-व्यवस्था को लेकर आईसी कॉलोनी में नोरोन्हा का अंतिम संस्कार नहीं करने की अपील की थी, इसके बाद उसे महालक्ष्मी कब्रिस्तान में दफनाया गया. इस कब्रिस्तान में मौरिस के परिवार वालों की भी कब्रें मौजूद है. सेरेना ने कहा, "उसे आराम देने के लिए इससे बेहतर जगह क्या हो सकती है."


हॉस्पिटल से पोस्टमार्टम के बाद करीब चार बजे मौरिस का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया था. शव को जब कब्रिस्तान लेकर जाया जा रहा था तो उसके साथ-साथ एक पुलिस वाहन भी चल रही थी. कब्रिस्तान में करीब शाम 7.15 बजे तक उसे दफनाने का काम पूरा कर लिया गया. यहां बता दें, अभिषेक घोसालकर की हत्या की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.


ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: अभिषेक घोसालकर की मौत के बाद घिरी शिंदे सरकार, उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, 'पहले गैंगवार दो गुटों के बीच...'