MH Lok Sabha Election: मायावती को बड़ा झटका, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हुए BSP के दो बड़े नेता
BSP Leaders Resign: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे गुट का कुनबा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आज बसपा पार्टी के दो बड़े नेता एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हुए.
![MH Lok Sabha Election: मायावती को बड़ा झटका, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हुए BSP के दो बड़े नेता Mayavati BSP Jaswant Singh Manoj Kumar Rathod Resign Joins Eknath Shinde Shiv Sena Party MH Lok Sabha Election: मायावती को बड़ा झटका, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हुए BSP के दो बड़े नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/3fcad0ee9978ee3e1c60e4ecef9880da1713242688205359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है. BSP के दो बड़े नेताओं ने एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना का दामन थाम लिया है. इस बारे में सीएम एकनाथ शिंदे ने 'X' पर जानकारी दी है.
मायावती को लगा झटका
सीएम एकनाथ शिंदे ने 'X' पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "राजस्थान राज्य में बहुजन समाज पार्टी के विधायक जसवन्त सिंह और मनोज कुमार राठौड़ आज बालासाहेब भवन आये और आधिकारिक तौर पर शिवसेना पार्टी में शामिल हो गये. इस मौके पर उनका पार्टी में स्वागत किया गया और भविष्य में प्रगति की कामना की गयी. इस अवसर पर शिवसेना सचिव कैप्टन अभिजीत अडसुल, शिवसेना महिला नेता मीनाताई कांबली, शिवसेना प्रवक्ता किरण पावस्कर, शिवसेना के राजस्थान राज्य प्रमुख लाखन सिंह पंवार उपस्थित थे."
# Live📡| 15-04-2024 📍 मुंबई 🎥 राजस्थानचे बसपा आमदार श्री जसवंत सिंग व श्री मनोजकुमार राठोड यांचा शिवसेनेत जाहीर प्रवेश https://t.co/H3wds2lk7V
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) April 15, 2024
क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे?
इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "राजस्थान और महाराष्ट्र का एक दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध है. राजस्थान वीर महाराणा प्रताप की भूमि है तो महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है. उनके विचारों को अपनाकर हमारी सरकार आगे बढ़ रही है और इस धरती से दो नए शिलेदारों के शिवसेना में शामिल होने से राजस्थान में शिवसेना और मजबूत हो गई है."
सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, "मैं खुद विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने राजस्थान आया था. वहां के लोगों के बीच अच्छा काम करने का बेहतरीन मौका है, अगर आप मेडिकल क्षेत्र में काम करते हैं तो आप इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ सहयोग देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने शिवसेना के मिशन वक्तव्य के अनुसार आम लोगों के कल्याण के लिए काम करने का भी सुझाव दिया."
ये भी पढ़ें: शरद पवार ने अजित पवार की पत्नी को 'बाहरी' बताने वाले बयान पर दी सफाई, 'मैं पहला CM था जिसने...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)