Lok Sabha Elections: बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस पर भड़की मायावती, कहा- 'धीरे-धीरे सत्ता से...'
Nagpur Rally: नागपुर की रैली में बीएसपी प्रमुख मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांशीराम जी के निधन के समय कांग्रेस सत्ता में थी. कांग्रेस ने एक दिन भी कांशीराम के सम्मान में शोक घोषित नहीं किया था
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीएसपी का चुनाव प्रचार अभियान शुरु होने के बाद अब पार्टी प्रमुख मायावती भी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए मैदान में उतर गई हैं. BSP प्रमुख मायावती ने गुरुवार (11 अप्रैल) को बीजेपी और आरएसएस के गढ़ नागपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. ईद के मौके पर आयोजित इस रैली में बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उसे कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी गलत कार्यशैली की वजह से धीरे-धीरे सत्ता से बाहर हो गई.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांशीराम जी के निधन के समय कांग्रेस सत्ता में थी और उसने एक दिन भी कांशीराम के सम्मान में शोक घोषित नहीं किया था.
मायावती का कांग्रेस पर हमला
BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा, ''गलत कार्यशैली की वजह से कांग्रेस धीरे-धीरे देश की सत्ता और फिर अन्य राज्यों की सत्ता से बाहर हो गई और हमें बीएसपी बनानी पड़ी. कांशीराम जी के निधन के समय कांग्रेस सत्ता में थी और उसने एक दिन भी कांशीराम जी के सम्मान में शोक घोषित नहीं किया. कांग्रेस ने बाबा साहेब को उनके जीते जी भारत रत्न का सम्मान नहीं दिया.''
मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस पर तंज
नागपुर में आयोजित रैली में बीएसपी की अध्यक्ष मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं किया. बीएसपी के संघर्ष के कारण ही यह लागू हो पाई थी. मंडल कमीशन के लिए बीएसपी को काफी संघर्ष करना पड़ा. वीपी सिंह हमारा समर्थन चाहते थे. हमने वीपी सिंह से कहा कि हमारी केवल दो ही मांगे हैं- मंडल कमीशन को लागू करना और बाबा साहेब को भारत रत्न देना.
बीएसपी ने लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन न देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र में भी बीएसपी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. बताया जा रहा है कि मायावती की पार्टी बीएसपी महाराष्ट्र में सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के वो 5 दलबदलू नेता जो अब तक हर पार्टी का ले चुके हैं 'मजा'