Maharashtra: 10वीं के छात्र के बुलंद हौंसले, पिता का अंतिम संस्कार कर परीक्षा में हुआ शामिल, लोग कर रहे तारीफ
MBSHSE Exam 2024: महाराष्ट्र के लातूर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई इस बच्चे की तारीफ कर रहा है. अपने पिता को खोने के कुछ ही घंटे बाद 10वी का छात्र परीक्षा देने पहुंच गया.
![Maharashtra: 10वीं के छात्र के बुलंद हौंसले, पिता का अंतिम संस्कार कर परीक्षा में हुआ शामिल, लोग कर रहे तारीफ MBSHSE Exam 2024 Latur Student Rushikesh appeared for board exams few hours after performing the last rites of his father Maharashtra: 10वीं के छात्र के बुलंद हौंसले, पिता का अंतिम संस्कार कर परीक्षा में हुआ शामिल, लोग कर रहे तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/0886add7d90176dfd6f68eb7d4ef94d71709367329504359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Latur News: महाराष्ट्र के लातूर में दसवीं कक्षा का एक छात्र अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार को बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुआ, जिसके लिए उसकी चौतरफा प्रशंसा हो रही है. एक अधिकारी ने बताया कि रुशिकेष के पिता रामनाथ पुरी की अहमदपुर तहसील के उनके पैतृक गांव ढालेगांव में गुरूवार शाम को अचानक मृत्यु हो गई.
क्या बोले अधिकारी?
अधिकारी ने कहा, ‘‘रुशिकेष लातूर तहसील के बोरी-सलगारा गांव में अपने मामा के साथ रहता है क्योंकि वह राजीव गांधी विद्यालय में पढ़ता है, जबकि उसका परीक्षा केंद्र बोरी गांव में जिला परिषद माध्यमिक विद्यालय में था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘गुरूवार की शाम को पिता की मौत की जानकारी मिलने पर रुशिकेष ढालेगांव गांव गया. शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया. चूंकि, रुशिकेष का परीक्षा केंद्र धालेगांव से 100 किलोमीटर दूर था और वह वहां नहीं पहुंच पाता, इसलिए लातूर डिविजनल बोर्ड के अध्यक्ष सुधाकर तेलंग और समूह शिक्षा अधिकारी बबनराव ढोकड़े ने यह सुनिश्चित किया कि वह गांव में ही परीक्षा दे.’’ अधिकारी ने बताया कि रुशिकेष ने अपने पिता को खोने के बावजूद परीक्षा में बैठने का जो संकल्प दिखाया, उसके लिए सभी ने उसकी प्रशंसा की.
आज से परीक्षा की शुरुआत
महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, एमबीएसएचएसई 1 मार्च, 2024 को महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षा 2024 शुरू करेगा. एमबीएसएचएसई एसएससी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली कुछ पेपरों के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक. अन्य के लिए दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक. कक्षा 10 की परीक्षा पहली पाली में प्रथम भाषा- मराठी, हिंदी, उर्दू, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, सिंधी, बंगाली और पंजाबी और दूसरी पाली में दूसरी या तीसरी भाषा- जर्मन, फ्रेंच से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: आपस में भिड़े शिंदे गुट के मंत्री और विधायक तो संजय राउत ने कसा तंज, 'मैं एक पत्र लिखूंगा कि...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)