Maharashtra Mega Block: महाराष्ट्र में रेलवे का मेगा ब्लॉक, ये मार्ग पूरी तरफ से रहेगा अवरुद्ध, जानें डिटेल्स
Mega Block in Maharashtra: आज छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से विद्याविहार तक मेगाब्लॉक रहेगा. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध रहेगा.
Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus to Vidyavihar: सेंट्रल रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि रविवार 19 नवंबर को सेंट्रल रेलवे की सेंट्रल और हार्बर लाइन पर मेगाब्लॉक किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह ब्लॉक इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस कार्यों के लिए लिया जाएगा. यह मेगाब्लॉक मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से विद्याविहार तक लिया जाएगा. इसी तरह, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध रहेगा. सेंट्रल रेलवे ने मेगाब्लॉक रद्द कर दिया था. लेकिन इस रविवार को सेंट्रल रेलवे से मेगाब्लॉक लिया जाएगा. मध्य रेलवे पर सुबह 10.48 बजे से दोपहर 3.49 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा. साथ ही हार्बर रोड पर सुबह 11.16 बजे से शाम 4.40 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा.
मध्य रेलवे पर मेगाब्लॉक
ABP माझा के अनुसार, मध्य रेलवे की छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और विद्याविहार अप और डीएन स्लो लाइन पर ब्लॉक लिया जाएगा. इस दौरान सुबह 10.48 बजे से दोपहर 3.49 बजे तक ब्लॉक लेना था. बताया गया कि सुबह 10.48 बजे से दोपहर 3.49 बजे के बीच छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली धीमी ट्रेनों को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और विद्याविहार स्टेशनों के बीच एक्सप्रेस लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा. सुबह 10.41 बजे से दोपहर 3.52 बजे तक घाटकोपर से प्रस्थान करने वाली अप धीमी सेवाओं को विद्याविहार से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच अप फास्ट रूट पर डायवर्ट किया जाना था. इसके बाद रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी कि यह कुर्ला, सायन, माटुंगा, दादर, पराल और बायकुला स्टेशनों पर रुकेगी.
सुबह 10.41 बजे से दोपहर 3.52 बजे तक घाटकोपर से प्रस्थान करने वाली अप धीमी सेवाओं को विद्याविहार से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच अप फास्ट रूट पर डायवर्ट किया जाएगा और कुर्ला, शिव, माटुंगा, दादर, पारल और बायकुला स्टेशनों पर रोका जाएगा.
हार्बर रोड पर मेगाब्लॉक
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चूनाभट्टी, बांद्रा हार्बर मार्ग पर सुबह 11.40 बजे से शाम 4.40 बजे तक और चूनाभट्टी, बांद्रा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अप हार्बर मार्ग पर सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक मेगाब्लॉक आयोजित किया जाएगा. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से वाशी, बेलापुर, पनवेल, बेलापुर तक सुबह 11.16 बजे से सुबह 4.47 बजे तक और वाशी, बेलापुर, पनवेल, बेलापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक सुबह 10.48 बजे से सुबह 4.43 बजे तक सेवाएं पूरी तरह से निलंबित रहेंगी.
इसी तरह, ब्लॉक अवधि के दौरान पनवेल से कुर्ला के बीच प्लेटफॉर्म नंबर 8 से विशेष लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी. हार्बर लाइन पर यात्रियों को ब्लॉक अवधि के दौरान सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक मेन लाइन और वेस्टर्न लाइन पर यात्रा करने की अनुमति है. सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि बुनियादी ढांचे के रखरखाव और सुरक्षा के लिए यह ब्लॉक लेना जरूरी है.