Mumbai New Metro Line: उद्घाटन के दो ही दिन बाद मेट्रो लाइन हुई बाधित, इतने लोग कर रहे इससे सफर
Mumbai New Metro Line: : मुंबई में एक मेट्रो लाइन पर ‘तकनीकी कारण’ से सोमवार सुबह सेवा प्रभावित रही. इस लाइन का शनिवार को ही उद्धाटन किया गया है.
Mumbai New Metro Line: मुंबई में एक मेट्रो लाइन पर ‘तकनीकी कारण’ से सोमवार सुबह सेवा प्रभावित रही. इस लाइन का शनिवार को ही उद्धाटन किया गया है. महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) ने कहा कि एक मेट्रो ट्रेन को मगाथाने (स्टेशन) पर सेवा से हटा दिया गया है.
उसने ट्विटर पर बताया, “ तकनीकी खराबी की वजह से मगाथाने से आरे की ओर जाने वाली ट्रेन को सेवा से हटा दिया गया है. यात्रियों को दूसरी ट्रेन में बैठाया गया है. असुविधा के लिए खेद है.” मगाथाने और आरे स्टेशन मेट्रो-सात लाइन के तहत आते है जिसका शनिवार को ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 2ए लाइन के साथ उद्घाटन किया है. मेट्रो 7 लाइन आरे और दहीसर स्टेशनों को जोड़ती है, जबकि लाइन 2ए धनुकरवाडी और दहीसर को जोड़ती है.
इतने लोग कर रहे मेट्रो से सफर
दहानुकरवाड़ी और आरे मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो लाइन 2ए और 7 के पहले चरण के सार्वजनिक उपयोग के लिए खोले जाने के एक दिन बाद रविवार को दोनों मेट्रो लाइनों पर कुल 55,000 यात्रियों ने यात्रा की. सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को 20 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
शनिवार को रात 8 बजे से रात 10 बजे तक दो घंटे की सेवा में 20,000 से अधिक लोगों ने मेट्रो में यात्रा की थी. यह सेवा रविवार को सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई और रात 10 बजे तक चली, इस दौरान 55,000 से अधिक लोगों ने मेट्रो लाइनों पर यात्रा की. एक अधिकारी ने कहा कि दिन में जहां कोई भीड़ नहीं थी, वहीं रविवार शाम को मेट्रो में भीड़ होने लगी. शनिवार और रविवार को कुछ तकनीकी खराबी की सूचना मिली थी और मेट्रो सेवा 10-15 मिनट तक प्रभावित रही.
यह भी पढ़ें