MHADA Lottery Applications Open: महाराष्ट्र में अपने घर में रहने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी किफायती दरों पर फ्लैट की बिक्री करता है. MHADA लॉटरी के लिए आवेदन शुक्रवार (9 अगस्त) से शुरु हो गए हैं.
महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) ने 7 अगस्त को म्हाडा लॉटरी 2024 के तहत 2,030 किफायती घरों को बिक्री के लिए रखा. लॉटरी के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे.
म्हाडा लॉटरी के तहत 4 कैटेगरी में बांटे गए हैं फ्लैट
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक म्हाडा लॉटरी के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध घरों को कई कैटेगरी में बांटा गया है. म्हाडा लॉटरी 2024 में कुल 2,030 घरों में से मध्यम आय समूह (MIG) कैटेगरी में सबसे अधिक संख्या में लगभग 768 घर हैं. लॉटरी के लिए उपलब्ध घरों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए 627 अपार्टमेंट होगी.
म्हाडा की ओर से साझा किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटेगरी में 359 घर होंगे. वहीं हाई इनकम ग्रुप (HIG) के लिए घरों की सबसे कम संख्या 359 होगी. MIG में बेचे जाने वाले घर मुख्य रूप से 2 बीएचके कॉन्फ़िगरेशन में हैं.
वन बीएचके अपार्टमेंट एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के तहत बेचे जा रहे हैं. इसके साथ ही सबसे बड़े 3 BHK अपार्टमेंट एचआईजी कैटेगरी में बेचे जा रहे हैं.
सालाना आय के हिसाब से करें आवेदन
म्हाडा के नियमों के मुताबिक, जिनकी पारिवारिक आय सालाना 6 लाख रुपये तक है, वे ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत घर के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच आय वाले लोग एलआईजी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं.
जिनकी पारिवारिक आय 9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच है, वे MIG कैटेगरी के तहत आवेदन कर सकते हैं और जिनकी पारिवारिक आय 12 लाख प्रति वर्ष से अधिक है, वे HIG श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं. म्हाडा लॉटरी 2024 के नतीजे 13 सितंबर को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र सरकार के बजट पर अजित पवार गुट के छगन भुजबल बोले, 'चुनाव नजदीक हैं इसलिए विपक्ष...'