MHT CET 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेस टेस्ट के एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख घोषित, अगस्त महीने में होनी है परीक्षा
MHT CET Hall Tickets 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख साफ हो गई है. जानिए किस परीक्षा के लिए किस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड.
![MHT CET 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेस टेस्ट के एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख घोषित, अगस्त महीने में होनी है परीक्षा MHT CET 2022 Exams in August MHT CET Admit Card 2022 Release Date Maharashtra CET Exam Admit Card Dates and other details MHT CET 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेस टेस्ट के एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख घोषित, अगस्त महीने में होनी है परीक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/7f665cf0b7320419922c277c2f7f86a91657372432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MHT CET 2022 Admit Card Release Date Announced: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (MHT CET 2022) के एडमिट कार्ड (MHT CET 2022 Admit Card) रिलीज की तारीख जारी कर दी गई है. महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा के अंतर्गत बहुत से कोर्सेस में कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाता है. इसके लिए विषयवार परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने से किया जाएगा. इन एग्जाम्स (Maharashtra CET Exam 2022) के लिए एडमिट कार्ड कब रिलीज होंगे ये साफ हो गया है. परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड साथ होना बहुत जरूरी है, बिना इसके केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसलिए रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें.
इन तारीखों पर होंगे ये एग्जाम –
बता दें कि एमएचटी सीईटी परीक्षा के अंतर्गत पांच साल के एलएलबी इंटीग्रेटेड कोर्स, बीपीएड, एमएड, बीएड-एमएड – इंटीग्रेडेट कोर्स परीक्षा का आयोजन 02 अगस्त 2022 के दिन किया जाएगा. जिन परीक्षाओं का आयोजन 02 अगस्त को होना है उनके एडमिट कार्ड कल यानी 23 जुलाई 2022 दिन शनिवार को जारी होंगे.
किस परीक्षा का एडमिट कार्ड कब –
परीक्षा की सूची एमएचटी सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से चेक की जा सकती है. एडमिट कार्ड को लेकर ताजा जानकारी ये है कि 03 अगस्त को होने वाली परीक्षाओं का एडमिट कार्ड 24 जुलाई 2022 के दिन रिलीज होगा. इस प्रकार दो अगस्त और तीन अगस्त को आयोजित होने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड क्रमश: 23 और 24 जुलाई 2022 को डाउनलोड किए जा सकेंगे.
इस वेबसाइट से करें डाउनलोड –
एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद महाराष्ट्र सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mahacet.org जारी होने के बाद एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड किए जा सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करके देखें एडमिट कार्ड और परीक्षा का पूरा शेड्यूल.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)