Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने से भारत समेत दुनियाभर में एयरलाइंस, बैंक, मीडिया और कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हुआ है. मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री परेशान दिखे. वेब चेक-इन नहीं हो पा रहा है. मुंबई एयरपोर्ट पर एक यात्री ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि बेलगाम जाना था, फ्लाइट रद्द कर दिया गया. अंतिम समय में बता रहे हैं कि रद्द कर दिया गया है और कोई रिस्पॉन्स नहीं है.
लोगों की बढ़ी परेशानी
विस्तारा (Vistara), एयर इंडिया (Air India) और इंडिगो (IndiGo) समेत अन्य एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है. एयर इंडिया ने एक्स पर लिखा, ''माइक्रोसॉफ्ट के मौजूदा आउटेज के कारण हमारे डिजिटल सिस्टम पर अस्थायी रूप से असर पड़ा है. इसके कारण देरी हो रही है. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है और हम अपने मेहमानों से अनुरोध करते हैं कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.''
एयरलाइन्स ने की ये अपील
बताया जा रहा है कि एयरलाइंस कंपनियां इस समस्या का शीघ्र समाधान के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर काम कर रही हैं. एक्स पर एक पोस्ट में, इंडिगो ने कहा, "हमारे सिस्टम वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं, जो अन्य कंपनियों को भी प्रभावित कर रहा है. इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच, और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं."
अकासा एयरलाइंस (Akasa Air) ने कहा कि उसकी कुछ ऑनलाइन सेवाएं मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर अस्थायी रूप से अनुपलब्ध (Unavailable) रहेंगी. बुकिंग और चेक-इन सेवाओं सहित हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी.
स्पाइसजेट ने कहा, "हम वर्तमान में उड़ान व्यवधानों पर अपडेट प्रदान करने में तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. हमारी टीम इसके समाधान के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. हम किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और समस्या का समाधान होने पर आपको बताएंगे."
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि "वैश्विक स्तर पर कई एयरलाइंस और हवाई अड्डे डिजिटल बुनियादी ढांचे के मुद्दों से प्रभावित हुए हैं. हम असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और इस दौरान आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं."
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के विशालगढ़ किले पर कार्रवाई मामले में हाई कोर्ट ने प्रशासन को लगाई फटकार, दिए ये आदेश