Eknath Shinde Reaction on Milind Deora Joining Shiv Sena: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से अपना पुराना रिश्ता तोड़ दिया है और इसी के साथ महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इसी बीच यह खबरें भी आ रही हैं कि कांग्रेस का हाथ छोड़ कर मिलिंद देवड़ा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना जॉइन करने वाले हैं. हालांकि, इसको लेकर जब सीएम शिंदे ने जवाब दिया तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि मिलिंद देवड़ा शिवसेना में शामिल होने वाले हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह सच है तो बहुत खुशी की बात है और शिवसेना मिलिंद देवड़ा का स्वागत करती है. दरअसल, एकनाथ शिंदे ने बताया कि हाल के दिनों में उनका शेड्यूल काफी बिजी चल रहा है, जिस वजह से वह इस बात की जानकारी अभी नहीं ले सके हैं.
संजय राउत ने दक्षिण मुंबई सीट पर किया अपनी पार्टी का दावा
वहीं, शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मिलिंद देवड़ा दक्षिण मुंबई की सीट के लिए कांग्रेस छोड़कर शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो रहे हैं. इसकी क्या जरूरत है? यह सीट शिवसेना उद्धव गुट की है औक यहां 2 बार से हमारे सांसद अरविन्द सावंत जीत रहे हैं. वहीं, संजय राउत ने दावा किया कि दक्षिण मुंबई सीट उद्धव गुट की ही रहेगी.
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष का भी आया बयान
इतना ही नहीं, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि देवड़ा ने उस दिन पार्टी छोड़ने का फैसला लिया जब राहुल गांधी की न्याय यात्रा शुरू होने जा रही है. उनको अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए.