Nana Patole on Milind Deora Resignation: महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार 14 जनवरी को बड़ा तूफान आया जब कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाने वाले मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. आज ही मिलिंद देवड़ा सीएम एकनाश शिंदे की शिवसेना जॉइन करने वाले हैं. अब इसको लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की प्रतिक्रिया सामने आई है. नाराजगी जताते हुए नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी और उसके विभाजनकारी सहयोगी दल (शिवसेना शिंदे गुट) दो बार के पराजित उम्मीदवार (मिलिंद देवड़ा) को अपने साथ लेकर जा रहे हैं ताकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके.
कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम् ने बताई अपनी ही पार्टी की गलती
वहीं, मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम् की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसमें कांग्रेस की ही गलती बताई और कहा कि पार्टी के कुछ लोगों को लगता है कि कांग्रेस पर उन्हीं का कब्जा है. ये लोग सच नहीं सुनना चाहते. जो सच बोलता भी है, उसे इस्तीफा देना पड़ता है. मैं प्रार्थना करूंगा कि कुछ लोगों के गलती की सजा पूरी पार्टी को न मिले.
वहीं, प्रमोद कृष्णम् ने यह तक कह दिया कि लोग कांग्रेस को नहीं छोड़ना चाहते, बल्कि गांधी परिवार को छोड़ना चाहते हैं. इसलिए उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ रही है.
राहुल गांधी की यात्रा से पहले कांग्रेस को झटका
गौरतलब है कि रविवार 14 जनवरी से राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आरंभ होने जा रही है. इससे पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया है. वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया और इसी के साथ देवड़ा परिवार का कांग्रेस से 55 साल पुराना रिश्ता एक झटके में खत्म हो गया.