Milind Deora Resigns: कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ने के बाद मिलिंद देवड़ा की पहली प्रतिक्रिया, बोले- 'विकास के रास्ते पर चल पड़ा हूं'
Milind Deora Resigns: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पार्टी ने मिलिंद देवड़ा को पहचानने से ही इनकार कर दिया है. मिलिंद देवड़ा के परिवार का इतिहास करीब 55 सास से कांग्रेस से जुड़ा है.
Milind Deora on Resignation from Congress: महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता रहे मिलिंद देवड़ा ने पार्टी का 'हाथ' छोड़ने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अब वह विकास के रास्ते पर निकल गए हैं. दरअसल, मिलिंद देवड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है. पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता आज खत्म हो गया है. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.'
कांग्रेस छोड़ने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कहा कि अब वह विकास के पथ पर चल रहे हैं. इसके बाद मिलिंद देवड़ा ने मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए. यहां गणपति की पूजा करने की. यहां शिवसने शिंदे गुट के विधायक सदा सरवणकर भी मौजूद थे. माना जा रहा है कि आज देवड़ा सीएम शिंदे से उनके आवास 'वर्षा' में मिल सकते हैं और इसके बाद उनके शिंदे गुट में शामिल होने की संभावना है.
जानें कौन हैं मिलिंद देवड़ा
जानकारी के लिए बता दें कि मिलिंद देवड़ा पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा के बेटे हैं और कांग्रेस से 2 बार लोकसभा के सांसद रहे हैं. मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से साल 2004 और 2009 में उन्होंने कांग्रेस के लिए जीत हासिल की. साथ ही, जुलाई 2011 की कांग्रेस सरकार में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री बने. इसके बाद 30 अक्टूबर 2012 को केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री बने. साल 2014 और 2019 में कांग्रेस न उन्हें टिकट दिया लेकिन मोदी लहर के बीच वह अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं हो सके और दक्षिण मुंबई शिवसेना के पास चली गई. मिलिंद देवड़ा के पिता मुरली देवड़ा इसी सीट से 4 बार सांसद रहे थे.
यह भी पढ़ें: Milind Deora Resigns: एकनाथ शिंदे को नहीं मिलिंद देवड़ा के शिवसेना में शामिल होने की जानकारी, बोले- अगर ऐसा है तो...