Mumbai Weather Update: मुंबई में तापमान में बड़ा फेरबदल हो सकता है. दरअसल, सोमवार को मुंबई के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं आज अनुमान है कि रात में मुंबई का पारा लुढ़ककर 14 डिग्री तक गिर सकता है. मेट्रस सांताक्रूज ऑब्जरवेट्री ने सोमवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया था. यही तापमान रविवार को 21 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं सोमवार को कोलाबा ऑब्जरवेट्री में 16.2 डिग्री सेल्सयिस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.


दिन के तापमान में भी आई कमी
मुंबई में दिन के तापमान में भी कमी आई है. कोलाबा और सांताक्रूज वेधशालाओं में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और 24.8 डिग्री सेल्सयिस दर्ज किया गया. ये ठंडी मौसम की स्थिति शहर में कभी-कभी धूल भरी हवाएं देखने के एक दिन बाद आती है, जिसके कारण शहर में विजिबिल्टी की कमी आई थी. जनवरी माह का सोमवार का अधिकतम तापमान 24 डिग्री असामान्य रहा. कम से कम पिछले एक दशक में जनवरी का सबसे कम तापमान 17 जनवरी, 2020 को 25.3 डिग्री दर्ज किया गया था. रविवार को सांताक्रूज़ वेधशाला ने अधिकतम 23.8 डिग्री सेल्सयिस के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया और एक दशक में सबसे कम दिन का तापमान दर्ज किया गया. आईएमडी ने तापमान में गिरावट का कारण बताते हुए कहा कि आम तौर पर, उत्तर-पूर्वी हवाएं क्षेत्र के निचले स्तर पर चलती हैं जिस कारण यह बदलाव आ रहा है.


14 डिग्री पर पहुंच सकता पारा
शहर के लिए आईएमडी के 24 घंटे के पूर्वानुमान के अनुसार न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 25 डिग्री और 14 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विज्ञानी ने पूर्वानुमान लगाया है कि मंगलवार को जहां मौसम ठंडा रहेगा. वहीं सप्ताहांत से धीरे-धीरे वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है. आपको बता दें कि इस सीजन में शहर के लिए सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 जनवरी को 13.2 डिग्री सेल्सयिस रिकॉर्ड किया गया था.


यह भी पढ़ें:


Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना से राहत की खबर! 1857 नए मामले, 96% पहुंची रिकवरी रेट


Mumbai News: मुंबई में भीड़ ने की ऑटो ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने लगाया पीट-पीट कर हत्या का आरोप