Maharashtra News: राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde ) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि पिछले दो दिनों से गिरगांव के रिलायंस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और पित्ताशय की समस्या के कारण उनकी सर्जरी की गई है. फिलहाल धनंजय मुंडे की हालत स्थिर है.


एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक कृषि मंत्री धनंजय मुंडे को पित्ताशय की समस्या के कारण गिरगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पिछले दो दिनों से उनका इलाज चल रहा है और रविवार को पित्ताशय निकालने की सर्जरी की गई है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि फिलहाल धनंजय मुंडे की हालत स्थिर है. अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है.


जयंत पाटिल ने मुंडे को लेकर कही थी यह बात
पिछले कुछ दिनों से पित्ताशय की समस्या से पीड़ित होने के कारण उन्हें मुंबई के गिरगांव स्थित रिलायंस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. बता दें कि जयंत पाटिल ने हाल ही में सनसनीखेज बयान दिया था कि 15 साल पहले धनंजय मुंडे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में लेना हमारी आत्मघाती योजना थी. जयंत पाटिल के बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है. 


क्या बीजेपी ने बनाई थी धनंजय मुंडे को लेकर योजना?
क्या बीजेपी और आरएसएस ने धनंजय मुंडे को भेजकर अजित पवार को बीजेपी में लाने की योजना बनाई थी? इस बारे में पूछे जाने पर जयंत पाटिल ने कहा कि गोपीनाथ मुंडे साहब ने उस तरह की राजनीति कभी नहीं की जैसी बीजेपी अब कर रही है. जयंत पाटिल ने कहा कि यह हमारी आत्महत्या की योजना थी. लिहाजा, तत्कालीन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में धनंजय मुंडे की एंट्री की चर्चा एक बार फिर गर्म हो गई है और राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें- मुंबई में BMW कार की चपेट में आए व्यक्ति की मौत, अस्पताल में सात दिनों से चल रहा था इलाज