Maharashtra News: महाराष्ट्र में ठाणे जिले की महिला विधायक गीता जैन (Geeta Jain) मंगलवार को खूब चर्चा में रहीं. चर्चा इसलिए हो रही थी कि वह अपने पद की मर्यादा भूल कर  एक सरकारी इंजीनियर (Engineer) को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मार बैठीं. इस घटना का वीडियो सामने आने पर गीता जैन की काफी आलोचना हो रहा है. 


गीता भायंदर निर्दलीय विधायक हैं. वह इलाके में निर्माण के काम को लेकर निगम के इंजीनियर पर भड़की हुई थीं. वायरल वीडियो में मीरा भायंदर की विधायक गीता जैन स्थानीय नगर निगम के दो इंजीनियरों को कुछ निर्माण कार्य को गिराने के लिए अपशब्द कहते सुनी जा रही हैं. दरअसल, मकान निर्माण कार्यों के खिलाफ इंजीनियरों की कार्रवाई से बच्चों सहित इसमें रहने वालों को मानसून से पहले सड़कों पर रहने को मजबूर होना पड़ा है. इसी बात की शिकायत गीता जैन को मिली थी.


इंसान हो या राक्षस...
गीता जैन ने सवाल किया कि इंजीनियर ढांचों को कैसे गिरा सकते हैं और विधायक ने उनसे सरकारी प्रस्ताव (जीआर) पेश करने को कहा. गीता जैन वीडियो में यह कहती हुई सुनी जा सकती हैं, 'तुम इंसान हो या राक्षस हो.' इसके बाद इंजीनियर को नालायक बोलते हुए गीता जैन ने उसका कॉलर पकड़ लिया है. जब वहां मौजूद लोगों ने कहा कि वीडियो बनाया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि बनाने दो. वहीं, भीड़ से एक व्यक्ति ने यह शिकायत की कि पहले बिल्डर को आने दो तो इंजीनयिर बोला कि ढांचा तोड़ना है तोड़ना है.



बीजेपी-शिवसेना का समर्थन करती हैं गीता जैन
वहीं, इस मामले में गीता जैन की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. वहीं, निगम आयुक्त दिलीप ढोले से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. बीजेपी की पूर्व महापौर रहीं गीता जैन ने 2019 का चुनाव निर्दलीय के रूप में जीता था. वह बीजेपी-शिवसेना सरकार का समर्थन करती हैं.  


ये भी पढ़ें- Maharashtra News: BMC में हुए भ्रष्टाचार की सीएम शिंदे खोलेंगे फाइल, SIT गठित, उद्धव ठाकरे की बढ़ेगी टेंशन?