MLC चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस को बड़ी जिम्मेदारी, क्या काम आएगा 2022 वाला 'जादुई पैटर्न'?
MLC Election 2024: महाराष्ट्र में 12 जुलाई को 11 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव होना है. चुनाव से पहले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
![MLC चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस को बड़ी जिम्मेदारी, क्या काम आएगा 2022 वाला 'जादुई पैटर्न'? MLC Election 2024 Devendra Fadnavis got Big Responsability from BJP Will Work on 2024 Pattern MLC चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस को बड़ी जिम्मेदारी, क्या काम आएगा 2022 वाला 'जादुई पैटर्न'?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/76d0f99cca76388656ca4b5ad09110441720510433254359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MLC Election 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं क्योंकि आखिरी दिन किसी ने नामांकन फॉर्म वापस नहीं लिया. विधान परिषद के लिए विधानसभा में वोटिंग 12 जुलाई को होगी. गुप्त मतदान के कारण बड़े पैमाने पर आर्थिक खरीद-फरोख्त की आशंका है. इस बीच, महायुति (NDA) की ओर से एक अहम जानकारी सामने आई है.
देवेंद्र फडणवेस को मिली बड़ी जिम्मेदारी
ABP माझा के अनुसार, विधान परिषद चुनाव के लिए उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को महागठबंधन की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. देवेन्द्र फडणवीस महायुति के विधायकों को प्रथम और द्वितीय वरीयता के वोट कैसे देने हैं, इस बारे में मार्गदर्शन देंगे. यह सामने आया है कि वे अपना उम्मीदवार लाने के बजाय महायुति के उम्मीदवार को चुनने के लिए वोटिंग पैटर्न तय करेंगे.
2022 के राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में देवेन्द्र फडणवीस ने जादू कर दिखाया था. अब उसी जादुई पैटर्न को फिर से चलाने की मुख्य जिम्मेदारी देवेन्द्र फडणवीस को दी गई है. अगले कुछ दिनों में यह साफ हो जाएगा कि क्या 2024 में भी देवेंद्र फडणवीस का जादू चलेगा या नहीं.
सत्तारूढ़ ग्रैंड अलायंस ने विधान परिषद चुनाव के लिए नौ उम्मीदवार उतारे हैं जबकि विपक्षी महाविकास अघाड़ी के तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा पांच उम्मीदवार उतारे हैं. अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने दो-दो उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. कांग्रेस और शिवसेना ठाकरे समूह ने एक-एक उम्मीदवार उतारा है. शरद पवार समूह ने भारतीय किसान और लेबर पार्टी के उम्मीदवार जयंत पाटिल का समर्थन किया है.
बता दें, महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव को लेकर 12 जुलाई को चुनाव होना है और इसके नतीजे भी इसी दिन घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव से पहले ये चुनाव अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक सीट पर की उम्मीदवार की घोषणा, किसे बनाया चेहरा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)