महाराष्ट्र MLC की 11 सीटों पर मतदान शुरू, जानिए क्रॉस वोटिंग की आशंकाओं के बीच किसने डाला पहला वोट?
MLC Election 2024: महाराष्ट्र में 11 सीटों पर आज विधान परिषद के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. चुनावी मैदान में 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
MLC Election 2024 Voting: महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव के लिए विधान भवन परिसर में मतदान जारी है. शिवसेना के संजय गायकवाड ने गुप्त मतदान प्रणाली के माध्यम से पहला वोट डाला. विधान परिषद की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.
एमएलसी चुनाव के आज ही आएंगे नतीजे
मतदान शुक्रवार सुबह नौ बजे से शाम 4 बजे तक होना है. हालांकि, शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) ने मांग की है कि मुंबई में भारी बारिश के कारण मतदान का समय एक घंटे के लिए बढ़ाया जाए. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा इन चुनावों के लिए निर्वाचक मंडल है. वर्तमान में इसमें संख्या बल 274 है. भाजपा ने चुनाव मैदान में पांच उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि महायुति के उसके गठबंधन सहयोगियों शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो-दो उम्मीदवार खड़े किए हैं.
एमएलसी चुनाव के बीच अजित पवार अपने विधायकों के साथ बस से विधान भवन पहुंचे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी विधान भवन पहुंच चुके हैं. यहां बता दें क्योंकि ये वोटिंग सीक्रेट होगी इसलिए सभी दलों को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है.
कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने एक-एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है, जबकि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की उनकी सहयोगी एनसीपी (शरद चंद्र पवार) पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार का समर्थन कर रही है.
एमवीए के पास तीसरे उम्मीदवार को निर्वाचित कराने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं है, लेकिन वह महायुति के घटक एनसीपी और शिवसेना के कुछ विधायकों पर भरोसा कर रही है कि वे उसके पक्ष में क्रॉस वोटिंग करेंगे. पिछले कुछ दिनों में, एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने दावा किया है कि अजित पवार के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी खेमे के कुछ विधायक लोकसभा चुनावों में एमवीए के बेहतर प्रदर्शन के बाद संभावित वापसी के लिए उनकी पार्टी के संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें: मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर ट्रैफिक गाइडलाइंस जारी, इन रास्तों पर जानें से बचें