MLC Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए आज विधायकों की वोटिंग खत्म हुई. सभी 274 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतदान के दौरान नेताओं के बीच हंसी-ठिठोली भी देखने को मिली है. विधानभवन में वोट देने आए विधायकों के आपसी बातचीत और मुलाकात के वीडियो भी सामने आए हैं. विशेष बात यह है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने हाथ मिलाकर शरद गुट के विधायक जयंत पाटिल से बातचीत की है.


MVA और NDA नेताओं की मुलाकात का वीडियो वायरल
संजय राउत और अजित पवार के हाथ मिलाने से कई लोगों की भौंहें चढ़ गई हैं. रोजाना एक-दूसरे की आलोचना करने वाले संजय राउत ने उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल से भी मुलाकात की और बातचीत के दौरान उनके कंधे पर हाथ रख दिया.



शिवसेना (UBT) प्रवक्ता सांसद संजय राउत की महायुति नेता हमेशा सुबह का 'भोंपू' कहकर आलोचना करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि अजित पवार भी बिना नाम लिए संजय राउत पर हमला बोलते हैं. हालांकि, जब ये नेता आमने-सामने आते हैं तो मुस्कुराते हैं और हाथ मिलाते हैं, और एक-दूसरे से बातचीत करते हैं.






विधान परिषद चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. इस वोटिंग के दौरान कई घटनाएं और रोचक पल देखने को मिले हैं. अजित पवार और संजय राउत की मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि अजित दादा ने संजय राउत से हंसते हुए मुलाकात की.


अजित पवार ने कुछ पल के लिए जयंत पाटिल के साथ भी बातचीत की. विधान परिषद में हुई इन दोनों बैठकों के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह महज एक आकस्मिक मुलाकात है.






विधानभवन की सीढ़ियों पर संजय राउत और चंद्रकांत पाटिल की मुलाकात हुई. राउत ने इसपर कहा, 'हमारी मुलाकातें होती रहती हैं. हम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से भी ऐसे ही मिलते हैं.'


ये भी पढ़ें: MLC Elections 2024: 'अगर कांग्रेस के वोट बंट सकते हैं तो फिर महायुति के भी...', संजय राउत का बड़ा दावा