Maharashtra MLC Election 2024 Results: महाराष्ट्र में चार सीटों पर हुए विधान परिषद चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बाद हुए एमएलसी चुनाव में ये मुकाबला बराबरी का रहा. महायुति (NDA) और महाविकास आघाड़ी (MVA) को दो-दो सीटों पर जीत मिली. मुंबई ग्रेजुएट, मुंबई शिक्षक चुनाव में शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार अनिल परब (Anil Parab) और जे. एम अभ्यंकर (J. M. Abhyankar) जीते. कोंकण ग्रैजुएट सीट पर बीजेपी के निरंजन डावखरे को जीत मिली. नाशिक शिक्षक सीट से शिवसेना के किशोर दराडे ने जीत दर्ज की.


किसे कितना मिला वोट?
मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक, मुंबई शिक्षक और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 26 जून को मतदान हुआ था, जिसमें 1,43,297 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिनमें से 1,32,071 लोगों के मत वैध पाए गए. शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल परब ने सोमवार को बीजेपी के किरण शेलार को हराकर मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव जीता. परब को 44,784 वोट मिले, जबकि शेलार को 18,772 वोट मिले. कुल डाले गए वोट में से 64,222 वोट वैध पाए गए और जीत का कोटा 32,112 वोट था.


नासिक सीट से किसने दर्ज की जीत?
नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव नतीजे मंगलवार आधी रात के बाद घोषित किए गए. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दराडे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विवेक कोल्हे (निर्दलीय) को हराकर अपनी सीट बरकरार रखी और 63,151 वैध मतों में से जीत के लिए पर्याप्त मत हासिल किए.


शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अनिल परब ने बीजेपी के किरण शेलार को हराकर मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव जीता. कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के निरंजन दावखरे ने कांग्रेस के रमेश कीर को हराया. शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार जे एम अभ्यंकर ने मुंबई शिक्षक सीट से जीत हासिल की.


ये भी पढ़ें: कौन होगा महाराष्ट्र विधान परिषद का सभापति? रेस में बीजेपी के इन तीन नेताओं के नाम